Wednesday, April 30, 2025
Homeडाइट और फिटनेसइन चीजों के साथ दवाइयां बिलकुल भी मत खाइए , वरना पड़ेगा...

इन चीजों के साथ दवाइयां बिलकुल भी मत खाइए , वरना पड़ेगा पछताना

अगर आप की तबीयत सही नहीं है तो उस समय आपको दवाई लेना ही पड़ता है लेकिन कई बार लोग गलत तरीके से दवाई ले लेते हैं जिसकी वजह से उनको बाद में पछताना पड़ जाता है | दोस्तों क्या आप लोग जानते हो कुछ खाने पीने की चीजें ऐसी होती हैं जिसके साथ आपको दवाई नहीं लेना होता है | अगर आप उस खाने-पीने की चीजों के साथ दवाई लेते हैं तो यह आपकी सेहत को खराब भी कर देते हैं |

तो आइए जानते हैं कि ऐसी वो कौनसी चीजे हैं जिनके साथ दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए: –

01. शराब:-

शराब

शराब के साथ सेवन ना करें दोस्तों | अगर आप डायबिटीज की दवा ले रहे हैं या पेन किलर या एंटीसेप्टिक दवाई का सेवन कर रहे हैं तो शराब के साथ सेवन बिल्कुल भी मत करिए | वैसे तो इन दवाइयों में साफ-साफ लिखा होता है कि आप शराब के साथ सेवन बिल्कुल मत करें लेकिन कुछ लोग ऐसा कर लेते हैं | शराब पीने से लीवर पर दबाव पड़ता है जिससे  दवाई की जो क्षमता होती है, दवाई की शक्ति होती है उस को खत्म कर देती है |

Also Read:  ये वो 11 चीजें हैं जिसको छोड़ने से आप अच्छा खासा बजन कम कर सकते हैं

इसके कारण आपको गहरी नींद भी आ सकती है और लीवर को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है | आपका लिवर खराब भी हो सकता है |

02. दवाई के साथ केला या मुलेठी ना खाएं

दवाई के साथ केला या मुलेठी ना खाएं , केले के साथ ब्लड प्रेशर की दवा लेने से कई सारे नुकसान हो सकते हैं |किले में पोटेशियम की मात्रा ज्यादा होती है और जो लोग ब्लड प्रेशर की दवा खाते हैं उनमें पोटेशियम की मात्रा बढ़ जाती है जिससे उनकी दिल की धड़कन बढ़ जाती है | सुबह की दवा के साथ केले का सेवन नहीं करना चाहिए |

03. हरी पत्तेदार सब्जियां: 

green leaf vegetables

अगर आप दवाई ले रहे हैं तो आप साथ में हरी पत्तेदार सब्जियों से उसका सेवन मत लीजिए क्योंकि हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन K होता है जिसमें ब्लड जमने लगता है |

Also Read:  इन 8 प्राकृतिक तरीकों से पीरियड्स के दर्द को करें दूर

04. कफ़ सिरप: 

cough syrup

कई बार आप खांसी या जुकाम की दवाई के साथ आप दवाई खा लेते हैं तो ऐसा आपको नहीं करना है| कफ़ सिरप के साथ आपको दवाई नहीं खानी है |

05. संतरे का जूस: 

संतरे का जूस

आपको संतरे का जूस के साथ दवाई नहीं खानी है |

06. दूध और कॉफी: 

दूध और कॉफी

दूध और कॉफी के साथ सेवन से बचे कई बार ऐसा होता है जो कि दूध और कॉफी के साथ दवाई खा लेते हैं लेकिन आपको यह सब नहीं करना है अगर आप दूध के साथ दवाई का सेवन करते हैं तो दवाइयां शरीर में ठीक से घुल नहीं पाती जिससे कई तरह से साइड इफेक्ट भी हो जाते हैं,  इसलिए दवाइयों को खाने के 1 घंटे पहले या खाने खाना खाने के 2 घंटे के बाद पानी के साथ देना चाहिए |

Also Read:  HOMEMADE Onion Hair Oil - बालों की अनेक समस्याओं का एक घरेलू उपाय - प्याज का तेल​

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको हमारी आर्टिकल पसंद आया होगा,  कृपया इस आर्टिकल को फेसबुक पर अपने मित्रों परिवार जनों के साथ शेयर करें आपका यदि कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments