ये वो 5 चीजें हैं जिन्हें खाने से दिमाग रजनीकांत बन जाता है, जरुर पढ़ें

दोस्तों मस्तिष्क हमारे शरीर का संचालन करता है मस्तिष्क से मिलने वाले सिग्नल की वजह से ही हम अपने सभी कार्यों को सुचारु रुप से कर पाते हैं यदि हमारा मस्तिष्क ही सही से काम ना करें तो यादाश्त कमजोर होना या फिर भूलने की जैसी गंभीर बीमारी हो जाना लाजमी है ।

मस्तिष्क कमजोर होने पर कई बार ऐसी अवस्था आ जाती है कि हमें स्वयं अपनी कही हुई बात ही नहीं याद रहती है और कई बार तो हम रखी हुई चीजों को भी भूल जाते हैं वहीं यदि हमारा मस्तिष्क सुचारु रुप से कार्य करता है और हमारी याददाश्त तेज होती है तो ना हमें लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है और हमारी जीवनशैली भी स्वास्थ्य रूप से चलती है ।

दोस्तों यह तो आप सभी जानते हैं कि हमारे भोजन का हमारे शरीर पर सीधा प्रभाव पड़ता है हम भोजन में क्या लेते हैं या किन चीजों का हम सेवन करते हैं इसका असर हम अपने शरीर पर स्वयं देख सकते हैं | आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको यदि आप दैनिक रूप से अपने आहार में सम्मिलित करते हैं तो न केवल आपका मस्तिष्क स्वस्थ हो जाएगा बल्कि आपकी याददाश्त भी तेज हो जाएगी

Also Read:  कद्दू जैसे निकले पेट को कम करें सिर्फ इन रामबाण घरेलु नुस्खे से

१- मछली का सेवन –

दोस्तों यदि आपका मस्तिष्क कमजोर है व आपको चीजों को याद करने में परेशानी महसूस होती है तब आपको अपने भोजन में मछली का सेवन अवश्य करना चाहिए मछलियों में सालमा , तुना, सारटाईन आदि मछलियों को ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर माना जाता है ऐसा माना जाता है कि यदि आप प्रतिदिन मछली का सेवन करते हैं तो आपकी याददाश्त तेज होती है ।

दोस्तों आप चाहें तो अंडे का सेवन भी प्रतिदिन करें क्योंकि यह हमारे मस्तिष्क को दुरुस्त रखता है ।

२- हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन

दोस्तों हरी पत्तेदार सब्जियां किसे पसंद नहीं होती इनका अद्भुत स्वाद और इनमें पाए जाने वाले ढेर सारे पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए अत्यंत ही लाभकारी होते हैं । हरी सब्जियों में पालक ,पत्ता गोभी ,गाजर ब्रोकली आदि सब्जियां जो आयरन विटामिन सी विटामिन ई से भरपूर होती हैं हमारे मस्तिष्क के लिए अत्यंत लाभकारी होती हैं । सर्दियों में पालक के सूप का प्रतिदिन सेवन करना चाहिए

३- बादाम का सेवन –

दोस्तों ड्राई फ्रूट्स में बादाम को मस्तिष्क को बल देने वाले ड्राई फ्रूट्स के रूप में जाना जाता है बादाम विटामिन ए ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होता है साथ ही बादाम में एंटीऑक्सीडेंट का गुण भी विद्यमान होता है इतने सारे गुणों से भरपूर बदाम का सेवन यदि आप प्रतिदिन करते हैं तो इसका फर्क आप स्वयं देख सकते हैं ।

Also Read:  जल्दी बजन कम करने के रामबाण नुस्खे - बढती चर्बी कंट्रोल करें इन घरेलू नुस्खों से

४- साबुत अनाज का सेवन –

दोस्तों साबुत अनाज जैसे गेहूँ , ब्राउन राइस ,ज्वार बाजरा आदि का किसी न किसी रूप में सेवन अवश्य करते रहे यह हमारे शरीर के साथ-साथ हमारे मस्तिष्क को भी बल प्रदान करता है चाहे आप दलिए के रूप में अन्यथा ब्राउन ब्रेड के रूप में इसका सेवन करें परंतु इसका सेवन प्रतिदिन अवश्य करना चाहिए

५- दूध व दही का सेवन –

दोस्तों दूध को हम एक संतुलित आहार के रूप में जानते हैं ऐसा माना जाता है कि एक गिलास दूध पी लेने से शरीर में होने वाली सभी पोषक तत्वों की कमी दूर हो जाती है ।
दूध से बनी चीजें जैसे दही पनीर आदि का सेवन करना भी हमारे शरीर के लिए उतना ही लाभकारी होता है ऐसा माना जाता है कि दही में अमीनो एसिड पाया जाता है जो कि हमारे मस्तिष्क के लिए अत्यंत लाभकारी होता है ।

Also Read:  ब्राउन राइस खाने के फायदे जो आपको हैरान कर देंगे, जरुर पढ़ें

– दोस्तों फलों में जामुन अत्यधिक लाभकारी माना जाता है जामुन में एंटीआक्सीडेंट और विटामिन ई विद्यमान होता है जो कि हमारे मस्तिष्क को बल प्रदान करता है व हमारी यादाश्त को तेज बनाता है ।

– प्रतिदिन कॉफी का सेवन करने से व ग्रीन टी लेने से हमारे मस्तिष्क को एक्टिव रहने में मदद मिलती है जो की याददाश्त तेज करने के लिए बहुत जरूरी है । स्वस्थ मस्तिष्क के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन भी अत्यधिक लाभकारी माना जाता है डार्क चॉकलेट में कैफीन पाया जातयो एड्रेनलिन का उत्पादन बढाता है।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए |