HOMEMADE Onion Hair Oil – बालों की अनेक समस्याओं का एक घरेलू उपाय – प्याज का तेल​

बालों की देखभाल करना हमारे लिए उतना ही जरूरी है जितना कि हम अपने चेहरे की देखभाल करते हैं एक मनुष्य की सुंदरता उसके बालों से ही होती है | यदि उसके बाल ही नहीं होंगे तो कैसे हो सुंदर दिखेगा |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने बालों को स्वस्थ रख सकते हैं लंबा रख सकते हैं और कई सारे ऐसे घरेलू नुस्खों को प्रयोग करके आप अपने बालों को झड़ने से भी रोक सकते हैं |

इस प्रयोग को करने के लिए आपको यह वीडियो मैं शेयर कर रहा हूं कृपया इसको देखिए और इस घरेलू नुस्खे से संबंधित जो सामग्रियों का प्रयोग होगा वह मैंने यहां पर मेंशन किया हुआ है |  उसको आप देख सकते हैं करता हूं कि आपको पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आए तो कृपया जरूर शेयर करें

इस वीडियो में इस्तमाल की ग​ई समग्री : Ingredients used in this video –
प्याजे के तेल की समग्री –
प्याज (मध्यम आकार​) – २, कटे हुए
लहसुन – १/४ कप​
कढी पत्ता – १/२ कप​
मेथी दाना (दरदरी) – १ चम्मच​ (२ चम्मच पानी में २ घंटों तक भीगी हुई)
नारियल का तेल – १ कप​
सरसों का तेल – १ कप​
विटामिन E – २ केप्स्यूल

Onion Hair Oil Ingredients
Onion (medium size) – 2, chopped
Garlic – ¼ cup
Curry leaves – ½ cup
Fenugreek seeds (ground) – 1 tbsp (soaked in 2 tbsp water for 2 hours)
Coconut oil – 1 cup
Mustard oil – 1 cup
Vitamin E capsules – 2 capsules

Also Read:  मनी प्लांट से जुड़ी ये 5 बातें बना देंगी आप को धनवान

Source