Thursday, October 9, 2025
HomeHealth Tipsइन असरदार उपायों से हटाएं ठुड्डी के अनचाहे बाल

इन असरदार उपायों से हटाएं ठुड्डी के अनचाहे बाल

सुंदर और खुबसूरत चेहरा तो सभी को पंसद है, लेकिन चेहरे और ठुड्डी पर जब अनचाहे बाल हो तो मानो जैसे सुंदरता खत्म हो जाती है । मर्दों के चेहरे पर बाल होना तो आम बात है पर महिलाओ के चहरे या ठुड्डी पर बाल आफत की तरह लगते है, जिससे पीछा छुड़ाने के लिए महिलाएं हजारों प्रयत्न करती है, पार्लर जाती है, तो कभी महंगे-महंगे ब्युटी प्रोड्क्ट्स इस्तेमाल करती है। लेकिन इनका असर ज्यादा दिनो तक नही रहता है। तो आइए जानते है कुछ असरदार उपाय जिससे आप हटा सकते है अनचाहे ठुड्डी के बाल।

चीनी और नींबू का मिश्रण -Mixture of sugar and Lemon

चीनी और नींबू के लेप से आप अनचाहे ठुड्डी के बाल को आसानी से हटा सकते है। इसके लिए आप बराबर-बराबर मात्रा में नींबू और चीनी लेकर इसका मिश्रण बना ले, करीब 30 मिनट तक इस लेप को अपने चेहरे पर लगाने से आपको ठुड्डी के अनचाहे बालों से निजात मिलेगी।

Also Read:  ये टिप्स आजमाएं खर्राटों से छुटकारा पाएं! - Try these tips to get rid of snoring

कच्चा पपीता- Raw Papaya

कच्चे पपीते का पेस्ट को हल्दी में मिलाकर इसको चेहरे पर लगा कर धीरे-धीरे 15-20 मिनट मालिश करने से आप अपने चेहरे और ठुड्डी पर जमें अनचाहें बालो से छुटकारा पा सकते है, हांलाकि एक बार में इससे अनचाहें बालों से छुटकारा नही मिल सकता। इसका उपयोग आपको दो से तीन महीने तक करना होगा।

 हल्दी नींबू का लेप -Coating of Turmeric and Lemon

हल्दी के गुण से तो लगभग सभी वाकिफ़ है, ये अक्सर सुंदरता बढ़िने के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है साथ ही इससे कई बिमारियों का इलाज़ भी किया जाता है। हल्दी और नींबू का लेप करीब 5-10 मिनट रोजाना चेहरे पर लगाने से ठुड्डी के अनचाहे बालों से छुटकारा तो मिलता ही है, साथ ही सुंदरता भी बढ़ती है ।

बेसन और दही का लेप -Coating of Curd and Gram Flour

बेसन और दही एक साथ डालकर इसका पेस्ट बना ले। अब इस मिश्रण को चेहरे और अनचाहे बालों पर लगाए, करीब 20 मिनट तक लगा रहने के बाद धीरे-धीरे रगड़ कर निकाल दे, उसके बाद चेहरा साफ पानी से धो ले। रोज़ यह विधि अपनाने से ठुड्डी पर जमें अनचाहे बाल धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगें और चेहरे पर रंगत आने लगेगी।

Also Read:  15 दिन - कैसा भी थायराइड जड़ से खत्म 2 इलाज - Thyroid Treatment at Home Naturally

ब्राउन शुगर -Brown Sugar

 ब्राउन शुगर हमारे स्किन से मृत त्वचा को हटाकर अनचाहे बालों को निकालने में हमारी मदद करती है। इसका प्रयोग करने के लिए अपने चेहरे को गिला करे और उस पर ब्राउन शुगर रगड़िये। ये प्रक्रिया सप्ताह में कम से कम दो बार अवश्य करे। ऐसा करने से धीरे-धीरे अनचाहे बाल कम होने लगेंगे। और चेहरे की सुंदरता भी बढ़ती है।

हमारे द्वारा बताई गई इस जानकारी को आप अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में बताकर सजग करें। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया है और आप इसकी जानकारी अपने खास लोगों के साथ बांटना चाहते हैं तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए।

Also Read:  जिस औरत में ऐसे लक्षण होते है देवी लक्ष्मी उसपर मेहेरबान है | Chanakya Neeti

Search Terms – चेहरे पर से अनचाहे बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए,बेसन से अनचाहे बाल कैसे हटाए,बस एक बार लगाये और जिंदगी भर के लिए अनचाहे बालों से छुटकारा पाए रिमूव अनवांटेड हेयर्स,हमेशा के लिए अनचाहे बाल हटाने की क्रीम,नमक से अनचाहे बाल कैसे हटाए,एलोवेरा से अनचाहे बाल कैसे हटाए,चेहरे के बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए,अनचाहे बालों से मुक्ति हमेशा के लिए

Dixa Sharma
Dixa Sharmahttps://www.healthprimetips.com/
Dixa is an MBA graduate, a proud mom, and a passionate blogger for the past 9 years on this platform. She loves sharing insights on Health, Fitness, and Astrology topics. Follow her blog now for inspiring and mindful reads!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments