ये 12 संकेत बताते है की हो सकती है आपको डायबिटीज़ – 12 Signs of Diabetes

Spread the love

हम कई बार शुरुआती बीमारियों को नज़र अंदाज कर देते है और उसका नतीजा हमे बाद मे झेलना पड़ता है, अगर समय रहते हम अपने बीमारियों पर ध्यान दे तो हमे उस बीमारियों को लंबे समय तक झेलना नही पड़ेगा।

अब जैसे डायबिटीज की बीमारी अगर आप इनके संकेतो को पहले ही समझ लेंगे और इनका समय पर इलाज कर लेंगे तो आपको ज्यादा परेशानियो नही झेलनी पड़ेगी। तो आज हम आपको डायबिटीज होने के 12 संकेतो के बारे मे बताएंगे जिससे आप समझ कर समय पर इलाज कर ले।

डायबिटीज को जानने के 12 संकेत – (12 signs of diabetes)

Diabetes
डायबिटीज को जानने के 12 संकेत – (12 signs of diabetes)

आँखे कमजोर होना – Weak eyes

डायबिटीज होने पर आंखों की रूटीन पर गलत असर पड़ता है और दिन बा दिन हमको धुंधला दिखने लगता है।

Also Read:   ऐसे घर में देवी लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती Vastu tips

भूख तेज लगना –  Increased appetite

खाना खाने के बाद भी आपको तेजी से भूख लगे या बार-बार कुछ खाने का मन करे यह सब डायबिटीज के लक्षण है।

वजन का कम होना – Loss of weight 

आपका बढ़ता हुआ वजन घटने लगे तो इसे इग्नोर(Ignore) ना करे।

जलन – झुनझुनाहट – Tingling 

हमेशा जलन का महसूस होना या कुछ कट लेने पर झुनझुनाहट या जलन होने लगना।

फुंसी-फोड़े –  Pimples

शुगर लेवल ब्लड मे तेजी से बढ़ने के कारण फुंसी फोड़े परेशान करने लगते है।

Also Read:   बस इसकी 1 पत्ती से बाल फिर से होंगे काले, चहरे पर चमक आयेगी, शरीर बनेगा फौलाद,कभी नहीं आयेगा बुढ़ापा

तेजी यूरिन आना – Rapid urination

शरीर मे ज़्यादा मात्रा मे यूरिन आ जाने के कारण बार बार यूरिन तेजी से आना।

जल्दी घाव नही भरना – Early healing 

छोटे मोटे चोट लग जाने पर जल्दी घाव ना भरना ये सब डायबिटीज के संकेत है।

ज्यादा प्यास लगना- More thirsty

बार बार यूरिन करने से शरीर मे पानी की कमी हो जाती है इसलिए प्यास हमे लगी रहती है पाने के बाद भी।

बीमार रहना – Stay Ill

शरीर कमजोर हो जाना डायबिटीज होने का संकेत और उसकी वजह से हमारे health पर problem आने लगती है।

जल्दी थकना – Tired soon 

अगर आपको सो कर उठने के बाद नींद आये और जल्दी थकान जाना यह ब्लड शुगर बढ़ने का संकेत है।

Also Read:   धरती पर अमृत है गाय का घी - देशी घी के फायदे

सुनाई कम देना – Hearing loss

अंदर की सेल्स डैमेज हो जाती है डायबिटीज के कारण और हमे कम सुनाई देने लगता है।

मुरझाया चेहरा – Withered face 

गर्दन के पिछले और घुटने और कोहनी मे डार्क पैचेस आना ये भी संकेत है।

Title – ये 12 संकेत बताते है की हो सकती है आपको डायबिटीज़ – 12 Signs of Diabetes

Tags – डाईबेटिस के लक्षण और उपाय, मधुमेह के उपचार, पेशाब में शुगर के लक्षण, मधुमेह टाइप 2 के लक्षण, ब्लड शुगर बढ़ने के लक्षण, यूरिन शुगर के लक्षण, डायबिटीज से बचने के उपाय, शुगर खत्म करने का उपाय


Spread the love