Vastu Tips – ऐसे घर में देवी लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती

Spread the love

अपने ये तो सुना ही होगा की बेटी घर की लक्ष्मी होती है और यह बात एकदम सही है क्योंकि माना जाता है कि एक औरत घर को स्वर्ग बना देती है और उसी घर को वह नर्क भी बना सकती है। हर व्यक्ति के सुख समृद्धि के पीछे काफी हद तक एक औरत का हाथ होता है।

जो घर के सारे काम करती है और सबका ख्याल भी रखती है। और बहुत से कुछ ऐसे काम होते है जिन्हें ध्यान मे रख कर करना चाहिए नही लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है। ऐसे ही कुछ कामो के बारे मे हम बताएंगे जिससे करने से लक्ष्मी जी वह निवास नही करती है।

  1. साफ सुथरा घर ना रखना Keep clean house – ये बात तो सच है कि जिस घर मे ठीक से साफ सफाई नही होती उस घर मे माँ लक्ष्मी कभी भी निवास नही करती है।

  2. इज्जत नही झाड़ू की No respect for broom – झाड़ू जितना सफाई के काम आता है उतना ही यह शुभ माना जाता है। जो लोग झाड़ू को पैर से लगते है और उसे ठोकर मारते है उस घर मे लक्ष्मी का निवास नही होता है।

  3. भगवान की पूजा ना करना Don’t worship god – जिस घर मे भगवान की पूजा सुबह शाम नही होती है उस घर मे लक्ष्मी का कभी वास नही होता है।

  4. लड़ाई झगड़ो वाला माहोल Fighting spree – जिस घर की महिला सुबह शाम सोती रहती है। लड़ाई झगड़ा का माहोल बना रहता है उस घर मे दरिद्रता का वास होता है लक्ष्मी माँ का नही।

  5. खाने के झूठे बर्तन False food utensils – अक्सर कुछ लोग रात के झूठे बर्तनों को रख देते है सुबह के लिए और Kitchen की साफ सफाई मे नही करते ऐसे घरो मे भी लक्ष्मी का वास नही होता है।

  6. घर के चौखट Home frame – शास्त्रो मे माना गया है कि लक्ष्मी का प्रवेश सीधा घर के दरवाजे से होता है। ऐसे मे हम अक्सर ये गलती कर देते है कि घर के दरवाजो को पैर के मदद से खोलते है जो गलत है क्योंकि लक्ष्मी भी दरवाजे से आती है ऐसे मे अगर पैर से दरवाजा खोलना माँ लक्ष्मी का अपमान माना जाता है।


Spread the love