2019 शरद नवरात्रि: कब से शुरू और कब होंगे पूरे – अशुद्ध अवस्था में महिलाएं कैसे पूजा करें

Spread the love

Navratri 2019, Navratri 2019 Start Date – नवरात्रि का त्यौहार कई सारे शहरों में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है | इस बार शरद नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हो रही है जो कि 9 दिन तक हम लोग नवरात्रि का त्यौहार मनाते हैं | इस नवरात्रि पर हमें बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जिससे कि हमारे व्रत में कोई बाधा उत्पन्न ना हो और देवी माता प्रसन्न हो जाएं |

नवरात्रि में वैसे तो सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार व्रत रखते हैं लेकिन कुछ नियम ऐसे होते हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होता है जैसे  –

  • व्रत रखने वालों को जमीन पर सोना चाहिए
  • इन व्रत के दिनों में हमें ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करना चाहिए
  • व्रत में में फलाहार ही करना चाहिए
  • इन दिनों  आपको क्रोध लालच लोभ इत्यादि गलत आदतों को त्याग कर देना चाहिए
Also Read:   घोड़े की नाल के अचूक उपाय (ghode ki nal ke achuk upaye)

और भी कई सारे विधि विधान ओं के द्वारा माता रानी का पूजन होता है जो कि हम सभी को अपने परिवार के साथ मनाते हैं और माता रानी हमारे व्रत से प्रसन्न होकर हमारी मनोकामना पूरी करती हैं |

ऐसा भी समय आता है जब महिलाएं घर में अशुद्ध अवस्था  होती हैं या फिर ऐसा होता है कि आप अपने काम के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं घर पर नहीं है तो आप कैसे पूजा करते हैं | तो आपके लिए एक वीडियो ले कर आए हैं इस वीडियो के माध्यम से देखिए कि अगर आप खुद अवस्था में है या फिर घर से बाहर है तो आप कैसे पूजा कर सकते हैं

Also Read:   बुधवार के दिन जरूर करें यह काम बदल जाएगी किस्मत हर इच्छा होगी पूर्ण

2019 शरद नवरात्रि: कब से शुरू और कब होंगे पूरे – अशुद्ध अवस्था में महिलाएं कैसे पूजा करें


Spread the love