महा अमावस्या पर इस कोने में 1 दीपक जलाने मात्र से आपके सारे कष्ट और विपत्तियां दूर होगी – 28 September

इस दिन अपने पितरो की याद में खीर और एक मिठाई सहित भोजन बनाना चाहिए | फिर एक गरीब को घर पर बुलाकर , उनकी खातिरदारी कर अच्छे से प्रेम से भोजन कराये और फिर उनके चरण स्पर्श कर उन्हें दक्षिणा में सामर्थ्य अनुसार रुपये देने चाहिए ।

भूखो को भोजन खिलाने से हमारे पितृ देवी देवता प्रसन्न होते है | यह दान हमारे भविष्य में आने वाले दुर्भाग्य को दूर करने में सहायता करता है | फिर थोड़े से काले तिल और बैठने कुश का आसन दान करना बहुत अच्छा बताया जाता है | यह पितरो को शांति देते है जिससे वे अपनी कृपा की छाया हम पर बनाये रखते है |इस दिन उन मनुष्यों को कपड़े का दान करे जिनके पास कपड़ो की कमी है |

गौ , कुत्ते और कौवे को भोजन कराएं ।
आगे देखे….
सर्वपितृ अमावस्या तिथि व श्राद्ध कर्म मुहूर्त
सर्वपितृ अमावस्या तिथि – 28 सितंबर 2019, शनिवार

Also Read:  एक औरत को पांच गहने कभी नहीं पहनना चाहिए हो जाती है

कुतुप मुहूर्त – 11:48 से 12:35

रौहिण मुहूर्त – 12:35 से 13:23

अपराह्न काल – 13:23 से 15:45

अमावस्या तिथि आरंभ – 03:46 बजे (28 सितंबर 2019)

अमावस्या तिथि समाप्त – 23:56 बजे (28 सितंबर 2019)

ज्यादा जानकरी के लिए आप ये विडियो देख सकते हैं  –