जान ले शारदीय नवरात्र (Navratra) तिथि व पूजा विधि

Spread the love

हिंदू धर्म में नवरात्रि की पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है | वर्ष भर में 4 नवरात्रि आते हैं आषाढ़ मास में,माघ मास में, चैत्र मास में और शरद मास में |

नवरात्रों में विशेषकर चैत्र मास और शरद मास के नवरात्रों का विशेष महत्व होता है|
नवरात्रों में भक्त 9 दिन व्रत रखकर मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना करते हैं | नव दुर्गा की पूजा बहुत ही प्रभावशाली मानी जाती है| मां शक्ति की उपासना करने से घर में सुख शांति व समृद्धि आती है|

जान ले शारदीय नवरात्र तिथि व पूजा विधि

 

Also Read:   9 अक्टूबर 2019 पापाकुंशा एकादशी व्रत - श्री हरि विष्णु के पूजन का विशेष महत्व

शारदीय नवरात्र तिथि

2021 में शारदीय नवरात्रि तिथि 6 अक्टूबर 2021 से आरंभ हो कर 14 अक्टूबर 2021 तक रहेगी

घट स्थापना मुहूर्त

प्रथम नवरात्र 6 अक्टूबर 2021 से है अतः घट स्थापना का मुहूर्त 6 अक्टूबर 2021 को रहेगा

विधि

नवरात्रों में मां भगवती की उपासना घरों में वह मंदिरों में धूमधाम से की जाती है लोग अपने घर में माता की मूर्ति को स्थापित करते हैं और 9 दिन तक उनके आगे अखंड दीपक लगाकर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए व्रत करते हैं नवरात्रों के व्रत में फलाहार भोजन ही ग्रहण किया जाता है |

वर्जित कार्य

हिंदू धर्म में ऐसे बहुत सारे कार्य बताए गए हैं जो कि नवरात्रों में वर्जित माने जाते हैं यदि आप नवरात्रि के समय यह कार्य करते हैं तो आप पाप के भागी बन सकते हैं आइए जानते हैं इन वर्जित कार्यों के बारे में-

  • रातों में कभी भी बाल नहीं कटाने चाहिए
  • रातों में कभी भी मान मंदिरा प्याज लहसुन आदि का सेवन ना करें
  • नवरात्रों में सुबह जल्दी उठना चाहिए
  • नवरात्रों के समय अपने घर को स्वच्छ रख कर भगवती की उपासना करनी चाहिए
  • नियमित पूजा के लिए साफ स्वच्छ वस्त्र की धारण करें
Also Read:   हनुमान जी (hanuman ji) को चोला चढ़ाने जा रहे हैं भूलकर भी ना करें ये गलतियां नहीं तो हो सकते हैं पाप के भागी

यदि नवरात्रि पर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए

search yerms-navratri 2021,navratri 2020,nine days of navratri,how long is navratri,nine days of navratri 2021,october mein navratri kab hai,10 points on navratri,navratri story


Spread the love