पपीता के 10 जबरदस्त फायदे जो करेगा बीमारियो को दूर

सभी फलो के अपने अपने गुण होते है किसी मे Calcium ज्यादा होता है तो किसी मे Calorie की कमी उसी तरह पपीता भी अपने पोषण तत्वों से भरपूर होता है। पपीता मे Vitamin C भरपूर मात्रा मे होती है जो बीमारियो से लड़ने मे ताकत देता है। तो चलिए जानते है पपीते के फायदे के बारे मे।

10 फायदे पपीते के जो बहुत फायदेमन्द है – 10 benefits of papaya which are very beneficial

निजात दिलाये पीलिया से Get rid of jaundice –

Doctor हमेशा पीलिया के मरीज को पपीता खाने के सलाह देते है। कच्चा पपीता jaundice मे खाने से बहुत फायदा होता है।

Also Read:  नीम (Neem) के 10 चमत्कारी फायदे - 100 प्रकार के रोगों से आसानी से छुटकारा - Neem ke Fayde Hindi me

कम करता है केलोस्ट्रोल Reduces Cholesterol –

पपीता मे Fibber Vitamin C और Anti oxidant की भरपूर मात्रा होती है। पपीते के इसी गुण के कारण यह Cholesterol को कम करने मे सहायक होता है।

कम करें वजन Reduce weight –

छोटे पपीते मे 120 Calorie की मात्रा होती है ऐसे मे अगर आप अपना वजन घटाना चाहते है तो पपीता Best है वजन घटाने के लिए और यह फायदेमंद भी होता है।

प्रतिरक्षा रोग क्षमता बढ़ाने मे Enhance immunity –

अगर आपकी प्रतिरक्षा रोग की क्षमता अच्छी हो तो बीमारी कम होती है। पपीता हमारे शरीर के आवश्यक Vitamins को पूरा करता है। इसलिए Daily पपीते का सेवन करना चाहिए बीमारियो से दूर रहेंगे।

रोशनी बढाये आंखों की Increase your eyes –

पपीते मे Vitamin A और Vitamin C भरपूर मात्रा मे होती है और Vitamin A आंखों की रोशनी के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

Also Read:  चीनी ज्यादा खाने से हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां

ठीक करें पाचन तंत्र को Heal the digestive system –

पपीता खाने से पाचन तंत्र ठीक रहता है क्योंकि इसमे Fibber के गुण होता है जो पेट के लिए फायदेमंद होता है।

पीरियड्स मे होने वाले दर्द Period pain –

जिस भी महिलाओ को Period के Time दर्द होता है उनके लिए पपीता का सेवन बहुत ही फयदेमंद रहेगा।

कैंसर से बचाए Prevent cancer –

जितना पपीता फायदेमंद होता है उतना उसका बीज भी सुबह खाली पेट पपीता के बीज का पाउडर दो चम्मच गर्म पानी से साथ पीये।

गठिया का दर्द Arthritis pain –

पपीते मे Anti-inflammatory enzymes होते है जो गठिया के दर्द को दूर करते है रोजाना इसके सेवन करने से।

त्वचा के लिए for skin –

पपीता मुँहासे के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा Market मे पपीते से बना Face Pack भी मिलता है।

Also Read:  इन 7 तरीकों से आप भी कर सकते हैं एक माह में मोटापा कम, बस रोज करें 20 मिनट कसरत

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको पपीते खाने के फायदे वाला यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा कृपया इसको सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें यदि आप कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स पर या हमें फेसबुक पर मैसेज करके भी पूछ सकते हैं |

Search Terms  – रात को पपीता खाने के फायदे,पपीता खाने के फायदे और नुकसान,पपीता के औषधीय गुण,खाली पेट पपीता खाने के फायदे और नुकसान,पपीते के पत्ते के फायदे,केला और पपीता खाने के फायदे,कच्चा पपीता खाने के फायदे और नुकसान,पपीता की जड़ के फायदे,पपीता के फायदे,पपीता के फायदे और नुकसान,कच्चा पपीता के फायदे,पपीता के पत्ते के फायदे,पपीता के बीज के फायदे,गिलोय पपीता रस के फायदे,कच्चा पपीता खाने के फायदे और नुकसान,खाली पेट पपीता खाने के फायदे और नुकसान,पपीता की जड़ के फायदे,पपीता जूस के फायदे,पपीता दूध के फायदे,पपीता चेहरे पर लगाने के फायदे,दूध पपीता खाने के फायदे,पपीता की पत्ती पीने के फायदे