सर्दियों के मौसम मे अक्सर हमारी त्वचा रूखी हो जाती है जिससे हम परेशान हो जाते है और अपनी रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए कोई ना कोई Products Use करते रहते है मगर फिर भी हमारी त्वचा रूखी की रूखी ही रहती है। अक्सर अपने देखा ही होगा की रूखी त्वचा को हम बहुत ज्यादा Care करते है, क्योंकि हमे अपने रूखी त्वचा से कई सारी परेशानिया झेलनी पड़ जाती है, पर आप परेशान बिल्कुल भी ना हो हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जो आपकी रूखी त्वचा मिनटो मे दूर कर सकती है। तो फिर देर किस बात की चलिये जानते है इसके बारे मे जो आपके रुखी त्वचा को इस महगाई मे एकदम सस्ते और असरदार इलाज करेगा।
रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के उपाय(Remedy to get rid of dry skin)
👉 धूप से झुलसी त्वचा के लिए आप अपने त्वचा पर 2- 3 मिनट तक दही लागये उसके बाद चीनी को हल्का दरदरा पीस कर अपने त्वचा पर गोलाई से रगड़े और उसे 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो ले इससे आपकी त्वचा की रंगत वापस आ जायेगी।
👉 बेसन मे थोड़ा हल्दी पाउडर और दूध मिला कर नहाने से पहले अपने पूरी Body मे लागये Body Lotion की तरह, गर्मी हो तो आप एक नीबू का रस मिला ले अगर सर्दी का मौसम हो तो आप मलाई का इस्तेमाल कर सकते है इसको लगने से आप Fresh महसूस करेंगे।
👉 आप चाहे तो नीबू का रस, अनानास का रस और सेब का रस रोजाना लगा सकते है 15 मिनट तक इससे आपके त्वचा का रूखा पन कम होता है और आप जवा दमक दिखने लगते हो।
👉 आप हफ्ते मे एक बार 1 बाल्टी पानी मे 1 कप दूध और चन्दन का तेल मिला कर नहाया करो इससे आपकी त्वचा चमकेगी और त्वचा की रंगत लौटेगी।
👉 नारियल के ताजे दूध मे जौ का आटा मिला कर Frige मे 30 मिनट के लिए रख दे और उसके बाद उसे अपने त्वचा और गर्दन मे अच्छे से लगा दे। 10 मिनट के लिए उसे छोड़ दे फिर गुनगुने पानी से धो ले आपकी त्वचा इससे रूखी नही दिखेगी।
👉 अगर आप अपने Dry Skin से परेशान है तो आप 1 बड़ा चम्मच दूध मे चिरोंजी आधे घंटे तक भिगो कर रखे और उसके बाद उसका पेस्ट बना ले और आंखों के आसपास ना लगा कर पूरे जगह अच्छे से लागये। और इसे 15 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो ले।
मैं उम्मीद करती हूं कि आपको रूखी त्वचा से छुटकारा वाला यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा कृपया इसको सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें यदि आप कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स पर या हमें फेसबुक पर मैसेज करके भी पूछ सकते हैं।