फिटकरी के 10 चमत्कारी फायदे जो आपको हैरान कर देंगे – Health Benefits of Alum – फिटकरी के फायदे हिन्दी में

Spread the love

प्रभु हमें देते हैं सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे, जो कुछ हमें मिला है प्रभु से अर्पण उसका
करना सीखें।

भगवान ने हमें सुंदर प्रकृति उपहार में दी है जैसे वायु, पानी, खनिज, मिट्टी और पौधे जो मानव
जाति के लिए सबसे बड़ी संपत्ति है | इसमें एक प्रकार का खनिज है फिटकरी आइए जाने कितने
औषधीय गुणों की खान है फिटकरी | ऐसी महत्वपूर्ण चीज है फिटकरी जो आपको कई बीमारियों से
बचा सकती है, जो हर घर में तकरीबन पाई जाती है

फिटकरी

हमने हमारे बुजुर्गों को अक्सर शेव के बाद फिटकरी लगाते देखा होगा यह फिटकरी ही उनका आफ्टर शेव लोशन है । फिटकरी लगाने से उनका चेहरा चमकता ही नहीं बल्कि झुर्रियों से रहित हो जाता है। फिटकरी को आलम भी कहा जाता है। दरअसल फिटकरी एक प्रकार का खनिज है जो प्राकृतिक रूप से पत्थर की शक्ल में मिलता है | उस पत्थर को  एलम भी कहा जाता है । दोस्तों फिटकरी लाल व सफेद रंग दोनों तरह की मिलती है |

फिटकरी एंटीबैक्टीरियल होने के साथ एंटीसेप्टिक का भी काम करती है, लेकिन फिटकरी के गुण यहीं
तक ही सीमित नहीं है फिटकरी के इतने सारे प्रयोग हैं कि अगर इसकी लिस्ट बनाई जाए तो वह
लिस्ट इतनी लंबी होगी जिसे देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे |

फिटकरी के फायदे हिन्दी में

फिटकरी के फायदे हिन्दी में  ,  आइए जानते हैं फिटकरी से मिलने वाले फायदे (Health Benefits of Alum)
की कैसे इससे हम कई बीमारियों का इलाज कर सकते हैं:

Also Read:   नमक के 10 फायदे - Health Benefits of Salt in Hindi - इन घरेलु नुस्खों को जरुर अपनाएं

01. गले की समस्या के लिए रामबाण इलाज है फिटकरी – Neck Problem

अगर आपकी आवाज बैठ गई हो या फिर गले में खराश हो तो आप पानी को गर्म करके इसमें फिटकरी व नमक डालकर थोड़ा ठंडा होने पर गरारे कर ले इससे इस समस्या का हल हो जाएगा |

02. झुर्रियां – Wrinkles

कई कई बार महिलाओं व पुरूषों को समय से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती हैं ,अगर आप फिटकरी को पानी में घोलकर चेहरे पर मले और फिर सूखने दें कम से कम 20 से 25 मिनट बाद चेहरे को धो
लें इससे झुर्रियां गायब हो जाएंगी|

03. खून बंद करने की दवा है ये – Stop Blood Flow

अगर अचानक खेलते हुए कहीं भी चोट लग जाए तब खून को बंद करने के लिए फिटकरी का चूर्ण बनाकर लगा दें तब भी खून बंद हो जाएगा |

Also Read:   कैंसर और पथरी जैसी खतरनाक बिमारी को भी जड़ से मिटा सकता है बथुआ

04. नहाने के पानी में फिटकरी – Alum in Bathing Water

कुछ लोगों को पसीना बहुत आता है, ऐसे में आप नहाने के पानी में फिटकरी का घोल ले और इस पानी से नहाए तो आपको पसीना आना कम हो जाएगा, इसके साथ शरीर की खुजली वह शरीर से बदबू आनी भी बंद हो
जाएगी।

05. दांत में दर्द – Theeth Pain

अगर आपके दांत में दर्द हो तो आप सौ ग्राम फिटकरी लें और 50 ग्राम सेंधा नमक ले दोनों को पीस लें और मंजन की तरह दांत पर मले तो दांत का दर्द ठीक हो जाएगा।

06. नकसीर की समस्या – Noser Problem

अगर किसी को नकसीर की समस्या है तो फिटकरी को पानी में घोल ले, और इस पानी में एक कपड़े को भिगोकर माथे या नाक पर रखें इससे नकसीर आना बंद हो जाएगी।

07. सिर में जुएं – Groin

अगर आपके सिर में जुएं हो तो आप 1 लीटर पानी में 10 ग्राम फिटकरी का चूर्ण घोल ले और इस पानी से सिर को धोएं इससे जुएं दूर हो जाएंगी।

Also Read:   चीनी ज्यादा खाने से हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां

08. उंगलियों में सूजन- Swollen fingers

कई बार सर्दियों में ठंडे पानी में ज्यादा देर तक काम करने से हाथों की उंगलियों में सूजन आ जाती है इससे बचने के लिए आप गर्म पानी में फिटकरी डालकर थोड़ा ठंडा होने पर हाथों की सिकाई करें इससे सूजन कम हो जाएगी।

दोस्तों देखा कैसे छोटी सी फिटकरी कितने काम की है और कितनी बीमारियों का इलाज कर सकती
है तथा इसके प्रयोग से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो कृपया इसे फेसबुक पर शेयर करें | आपका एक शेयर कई लोगों की जिंदगी बचा सकता है |

Searches related to फिटकरी के फायदे हिन्दी में

फिटकरी के फायदे,फिटकरी से नहाने के फायदे,फिटकरी चेहरे पर लगाने के फायदे,फिटकरी खाने के फायदे और नुकसान,फिटकरी के फायदे बालों के लिए,फिटकरी के पानी से कुल्ला करने के फायदे,गुनगुने पानी में फिटकरी पीने के फायदे,फिटकरी के गरारे करने के फायदे,फिटकरी के टोटके


Spread the love