आयी साल की सबसे बड़ी देव एकादसी, तुलसी के सामने बोले ये चमत्कारी शब्द, भूल से भी न करें ये 8 काम

देवउठनी एकादशी (dev uthani ekadashi)  8 नवंबर 2019 को है। देवउठनी एकादशी तिथि प्रारम्भ – सुबह 9 बजकर 55 मिनट से ( 7 नवम्बर 2019)  देवउठनी एकादशी तिथि समाप्त – अगले दिन दोपहर 12 बजकर 24 तक (8 नवम्बर 2019)

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि देवउठनी एकादशी (dev uthani ekadashi)  के क्या फायदे होते हैं और इसके माध्यम से आप इस तरीके से अपने भाग्य को चमका सकते हैं | यह एकादशी सबसे बड़ी एकादशी मानी जाती है और कहा जाता है कि अगर कोई भी इस एकादशी का सच्चे मन से पालन करें तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है और काफी पुण्य मिलता है |

जिस भी व्यक्ति को अगर धन लाभ की आकांक्षा है या फिर उसे भक्ति मार्ग में आगे बढ़ना है देवउठनी एकादशी हर तरीके से उस व्यक्ति की मनोकामना पूरी करती है तो आइए आज के इस वीडियो में हम आपसे बात करेंगे कि देवउठनी एकादशी और तुलसी देवी के माध्यम से आप अपने किस्मत को कैसे चमका सकते हैं |

Also Read:  कैसे अंगूठे में चांदी का छल्ला धारण करने के फायदे (anghute mei chandi ka challa pehnne ke faide)

अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगा हो तो बृजनारी सुमी के इस वीडियो चैनल को जरूर सब्सक्राइब करिए और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें आपका अगर कोई प्रश्न हो तो आप उसे फेसबुक पर भी पूछ सकते हैं