दिवाली के दिन करलो ये करोड़पति बनने के चमत्कारी उपाय माता लक्ष्मी दौड़ी चली आएगी आप के घर #Diwali 2019

दिवाली के दिन करलो ये करोड़पति बनने के चमत्कारी उपाय माता लक्ष्मी दौड़ी चली आएगी आप के घर

Kalash One Image  दीपावली Dipawali के दिन प्रातः काल किसी भी लक्ष्मी मंदिर में जाकर माता लक्ष्मी को वस्त्र या चुनरी अर्पण करें और सुगन्धित गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, इससे भाग्य चमकता है, धन का आगमन होता है, घर में सुख-समृद्धि और प्रसन्नता आती है ।

Kalash One Image दीपावली के दिन प्रातः पूजा के समय पीतल या तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें थोड़ी हल्दी घोल कर उसे पूजा में रखे , पूजा के उपरांत इस जल को पीले फूल से पूरे घर में थोड़ा थोड़ा छिड़क दें और बचा हुआ जल तुलसी या केले के पौधे में चड़ा दें अब इस क्रिया को नित्य पूजा के बाद किया करें घर पर माँ लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहेगी ।

Also Read:   3 अगस्त 27 योग में राखी पूर्णिमा, मंगल थाली में जरूर रखें 3 में से कोई 1 चीज़, खुलेगा किस्मत का ताला

Video