भूलकर भी पत्नी ना करें यह काम अन्यथा पति हो जाएंगे गरीब

व्यक्ति अपने जीवन में धन प्राप्त करने के लिए बहुत ही ज्यादा प्रयास करता है जैसे वह बहुत सारा रुपया कमा सकें परंतु इतनी मेहनत के अनुरूप उसे मन मुताबिक सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है और वह सोच में पड़ जाता है कि मेरी इतनी मेहनत करने के बावजूद भी मुझे मनमाफिक सफलता नहीं मिली |

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कहीं ना कहीं कुछ गलतियां हमारे द्वारा वही जाती है जाने अनजाने में हमारे घर में कुछ ऐसी गलतियां होती है जिसकी वजह से हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है | दंपति जीवन में पति पत्नी एक दूसरे से अच्छा व्यवहार करें और दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर के चले |

गाड़ी के दो पहिए होते हैं अच्छे और बुरे कर्मों को दोनों आपस में मिलकर ही भोगते हैं जो कि विवाह के बाद पत्नी का पति के साथ जुड़ जाता है पत्नी के अच्छे कार्य पति के अच्छे कार्य दोनों को भोगने पड़ते हैं |यदि कोई गलती करती है तो उसका दुष्परिणाम पति को मिलेगा और पति यदि कोई गलती करेगा तो उसका परिणाम पत्नी को भी प्राप्त होगा |

आज हम आपको पत्नी के द्वारा की गई गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं क्योंकि पत्नी घर की लक्ष्मी होती है और लक्ष्मी के माध्यम से कोई ऐसे काम यदि गलत हो जाए तो उनका बुरा परिणाम भी होता है जो उनके पति को जो है गरीब या कंगाल बना देती है और दरिद्रता घर में आ जाती है | पत्नी के द्वारा की गई पांच गलतियां कभी भी पति को धनवान और सुखी नहीं बनने देती है –

हर घर की स्त्रियों को सुबह जल्दी उठना चाहिए

हर घर की स्त्रियों को सुबह जल्दी उठना चाहिए | सुबह ही अपने सभी कार्य पूर्ण करनी चाहिए परंतु जो घर की स्त्री सुबह जल्दी उठती है देर तक सोती रहती है ऐसी स्त्रियों से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है |

Also Read:  गुरूवार के व्रत करने से क्या लाभ होते है ? - Guruvar Vrat Ke Fayde

स्त्रियों को हमेशा होना चाहिए

स्त्रियों को हमेशा शांत और शालीन होना चाहिए और बातचीत के तरीके में शालीनता और सौम्यता होना चाहिए | परंतु कोई स्त्री यदि बोल चाल में अच्छी नहीं है और हमेशा बात करते समय तेज और कडवे आवाज में बोलती रहती है ऐसे में अपने घर में लड़ाई झगड़ा विवाद और कलह का माहौल बना करके रखती है |

धन की देवी लक्ष्मी कभी भी उस घर में प्रवेश नहीं करती है इसकी वजह से ही स्त्री के इस कर्म का फल पूरे घर परिवार के सदस्यों को भोगना पड़ता है क्योंकि जहां पर प्रसन्नता रहती है वहां पर ईश्वर का वास होता है , जहां पर प्रेम रहता है  ऐसे घर में लक्ष्मी का निवास होता है |

Also Read:  दिवाली के दिन करलो ये करोड़पति बनने के चमत्कारी उपाय माता लक्ष्मी दौड़ी चली आएगी आप के घर #Diwali 2019

जिस किसी घर की अत्याधिक से ज्यादा खाती है

जिस किसी घर की अत्याधिक से ज्यादा खाती है घर में धन की देवी माता लक्ष्मी का वास नहीं होता है |जिसकी वजह से घर के सदस्यों को धन संबंधी परेशानियों से सामना करना पड़ता है | ज्यादा भोजन नहीं करना चाहिए ज्यादा भोजन करने के कारण उनकी जो है सेहत में भी कमी आएगी और महालक्ष्मी भी उनसे नाराज हो सकती है |

घर में साफ सफाई नहीं रहती है

जिस घर में साफ सफाई नहीं रहती है और घर में धन की देवी माता महालक्ष्मी का निवास नहीं रहता है घर को छोड़कर चली जाती है |

झूठे बर्तन छोड़ कर के सो जाती

जिस घर में झूठे बर्तनों का ढेर लगा कर रात में  सो जाती है, घर में बदबू आती रहती है गंदगी फैलती रहती है और पूरे घर में इधर-उधर गंदगी फैलती रहती है जिस घर में हमेशा जो है दुर्गंध आती है वहां पर माता महालक्ष्मी कतई नहीं करती है | उस घर को छोड़कर चली जाती है झूठे बर्तन छोड़ कर के सो जाती है वह देते हैं और माता लक्ष्मी उनके घर को छोड़कर के हमेशा हमेशा के लिए चली जाती है तो घर को झूठे बर्तन होते हैं उनका करके बिल्कुल नहीं रखना चाहिए तुरंत भोजन के बाद उनकी साफ सफाई करना अनिवार्य होता है |

Also Read:  रसोईघर में तवा कैसे रखे और तवे के कुछ नियम व वास्तु टिप्स

मैं उम्मीद करती हूं कि आपको  यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा कृपया इसको सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें यदि आप कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स पर या हमें फेसबुक पर मैसेज करके भी पूछ सकते हैं।