हर कोई चाहता है की उसके घर में सुख समृद्धि (Prosperity) हो और माँ लक्ष्मी का वास हो ऐसे में जाने अनजाने ऐसे कुछ काम हैं जो हमे नहीं करने चाहिए जिन्हे करने से ना तो घर में पैसे रुकते हैं न ही कोई बरकत होती है|
आज अपने आर्टिकल में हम आपके के लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आये जिनका ध्यान आपको रखना चाहिए नहीं तो आप के घर में लक्ष्मी (Lakshmi) का वास नहीं रहेगा|
- सुबह हमेशा सूर्योदय से पूर्व उठना चाहिए
- अपने बड़ो का हमेशा सम्मना करे
- पहली रोटी हमेशा गाय को खिलाये
- नियमित रूप से कुछ दान हमेशा करते रहे
- पीपल के वृक्ष की पूजा करे
- घर में घी का दीपक जलाये
नहीं रुकेगी लक्ष्मी जब तक घर में नहीं होंगे ये 4 काम | लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक उपाय || धन लाभ
Search terms – नवरात्रि में लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय, लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय, शुक्रवार को लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय, घर में पैसा आने के उपाय, लक्ष्मी किसके पास आती है?, गुप्त धन प्राप्ति के उपाय, अपार धन प्राप्ति के उपाय, घर में बरकत लाने के उपाय