इन वास्तु दोषों (Vastu Dosh) को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज नहीं तो उठाना पड़ सकता है भयंकर नुकसान

वास्तुशास्त्र के बारे में तो हम सभी जानते हैं की अच्छे वास्तु शास्त्र के प्रयोग से यदि घर बनाया जाए और घर को रखा जाए तो कई प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा उसे हमारा बचाव रहता है इसके विपरीत यदि आप वास्तु दोषों को ध्यान में रखकर अपना घर नहीं बनाते हैं या फिर अपने घर में उत्पन्न होने वाले वास्तु दोषों का ध्यान नहीं रखते हैं तो इसका नतीजा बहुत ही खतरनाक हो सकता है |

दोस्तों क्या आपको पता है कि वास्तु दोष होने की वजह से हमें सिर्फ मानसिक ही नहीं बल्कि आर्थिक परेशानियों का भी बहुत सामना उठाना पड़ता है, अतः अपने घर में होने वाले वास्तु दोषों को कभी भी नजरअंदाज ना करें |

इन वास्तु दोषों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज नहीं तो उठाना पड़ सकता है भयंकर नुकसान

 

Also Read:  लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए शरद पूर्णिमा (Sharad Poornima) पर करिए यह खास टोटके

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ वास्तु दोषों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिनका यदि आप ध्यान रखते हैं तो आप अपने घर में होने वाली नकारात्मक उर्जा से बच सकते हैं

शयन कक्ष में शीशे का होना

दोस्तों हमेशा ध्यान रखें कि शयन कक्ष में कभी भी शीशा ना लगा हो, यदि किसी मजबूरी बस आपको शीशा लगाना भी पड़े तो उस शीशे की अवस्था ऐसी होनी चाहिए कि आपका बेड उस शीशे में दिखाई ना दे

घर के मुख्य दरवाजे को स्वच्छ रखें

अपने घर के मुख्य दरवाजे को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए कभी भी घर के मुख्य दरवाजे के सामने कूड़ेदान को ना रखें, घर के सामने कूड़ेदान रखने से पड़ोसियों के साथ रिश्ते में खट्टर पटर बनी रहती है | घर के दरवाजे पर गंदगी रहने से कभी भी मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती है और घर में दरिद्रता का वास हो जाता है|

Also Read:  धन संपदा व उन्नति प्राप्त करने के लिए दीपावली पर अपनाएं यह टोटके

घर की छत पर कूड़ा इकट्ठा करना

कुछ लोगों को आदत होती है कि वह घर का सारा कूड़ा करकट और टूटा फूटा सामान घर की छत पर रख देते हैं, परंतु क्या आपको पता है कि घर की छत पर कूड़ा इकट्ठा करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है| ऐसा करने से घर में बिना मतलब क्लेश होना शुरू हो जाता है अतः अपनी छत को हमेशा साफ सुथरा रखें

सीढ़ियों के नीचे मंदिर का निर्माण करना

कभी भी घर की सीढ़ियों के नीचे मंदिर न बनवाए और ना ही रसोई घर बनवाए ऐसा करने से घर में रोगों का वास हो जाता है | घर की सीढ़ियों के नीचे के स्थान को हमेशा साफ-सुथरा वह खाली रखें

बिस्तर पर बैठ कर खाना खाना

कुछ लोगों को आदत होती है कि वह खाने की थाली को बिस्तर पर रखकर खाते हैं, वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा करने से धीरे-धीरे घर में गरीबी का प्रवेश होने लगता है |खाने को कभी भी बिस्तर पर रखकर शयनकक्ष में ना खाएं, खाना खाने के लिए अलग से साफ जगह निश्चित करें|

Also Read:  इस मंदिर में माँ गंगा हर समय करती है शिवलिंग का अभिषेक (In this temple, Mother Ganga does the consecration of Shivling all the time)

वास्तु दोष पर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए |

search terms-Ghar me vastu dosh ke lakshan,Vastu dosh kya hota hai,Vastu dosh kaise pahchane,Vastu Shastra Hindi,Vastu Shastra ke anusar Ghar ka naksha,Kitchen and toilet vastu in hindi,वास्तु,vastu shastra