जीवन में पाना चाहते हैं सुख समृद्धि तो अपनाएं ये उपाय – Tips to get prosperity in your life

दोस्तों अमीर (Rich) बनना कौन नहीं चाहता है, हर कोई चाहता है कि उसके पास खूब पैसा (Money) हो धन दौलत हो परंतु क्या आपको पता है कि आप की ही कुछ आदतें (Habits) ऐसी होती हैं जो आपकी किस्मत को खराब करती हैं और ना चाहते हुए भी आप को गरीबी (Poverty) का सामना करना पड़ता है |

इसके विपरीत कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिनको यदि आप अपने जीवन में अपना आते हैं तो यदि जो सुख आपकी कुंडली में भी नहीं है भगवान प्रसन्न होकर आपको देते हैं | हमारे ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई कारण बताए गए हैं जो यदि मनुष्य लगातार करता है तो वह अपने सोए हुए भाग्य (Luck) को जगा सकता है |

जीवन में पाना चाहते हैं सुख समृद्धि तो अपनाएं ये उपाय

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको यदि आप करते हैं तो ना केवल आपके भाग्य के द्वार खुलते हैं बल्कि आप अपने जीवन में सुख समृद्धि (Prosperity) को पा सकते हैं|

Also Read:  वास्तु शास्त्र के अनुसार 2 मूर्तिया एक साथ घर में इस जगह लगाने से बनेगा राजयोग - दुनिया होगी कदमो मे

सूर्योदय से पहले उठना – Wake up early

हमेशा सुबह सूर्योदय से पहले उठना चाहिए, ज्योतिष शास्त्रों में इसे शुभ माना गया है | जो भी व्यक्ति सूर्योदय से पूर्व सोकर उठता है भगवान उसका भाग्योदय अवश्य करते हैं अतः अपनी देर तक सोने की आदत को छोड़कर सूर्य निकलने से पहले उठना शुरू कर देना चाहिए|

सूर्य को जल देना – To give the water to sun

सूर्य को सौरमंडल का पिता कहा जाता है और ज्योतिष शास्त्र यह बताते हैं कि जो लोग नियमित रूप से सूर्य को जल देते हैं वह अपने जीवन में कभी भी गरीबी नहीं देखते हैं | भगवान सूर्य के आशीर्वाद से लोग तेजस्वी बनते हैं और अपने जिंदगी में हर प्रकार की सुख सिद्धा को प्राप्त करते हैं|

बड़ों का मान सम्मान करें- Respect your elders

अपने घर के बुजुर्गों का ही नहीं बल्कि बाहर भी अपने से बड़े व्यक्ति का हमेशा सम्मान करें ऐसा करने से गुरु ग्रह मजबूत बनता है और गुरु ग्रह आपकी कुंडली में सुख संपत्ति का स्वामी होता है| गुरु बृहस्पति की आप पर कृपा बनती है और आपके सभी बिगड़े काम बने शुरू हो जाते हैं|

नियमित तुलसी पूजन करें – Worship godess tulsi

हिंदू धर्म में तुलसी को एक बहुत ही पवित्र पौधे के रूप में जाना जाता है| ऐसा माना जाता है कि मां तुलसी भगवान विष्णु की धर्मपत्नी है और यदि आप घर में नियमित रूप से तुलसी को जल देते हैं और उनकी पूजा करते हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि के द्वार खुलते हैं |रोजाना शाम को तुलसी के नीचे एक घी का दीपक जरूर जलाएं|

Also Read:  शिव पूजा एवं अभिषेक में ये 7 गलती भूल कर भी न करे - शिव की पूजा कैसे करे - शिव पूजा

गरीबों की मदद करें – Help the needy and poor people

आप एक सक्षम व्यक्ति हैं और आपके पास पर्याप्त धन है तो आपको अपने धन में से कुछ हिस्सा निकालकर गरीबों की मदद अवश्य करनी चाहिए, ऐसा करने से शनि ग्रह मजबूत होता है और शनि ग्रह ही नौकरी व्यवसाय का कारक होता है | शनि ग्रह मजबूत होने से आपकी व्यवसाय में तरक्की करने के मार्ग खुल जाते हैं|

आटे की गोलियां बनाकर जल में मछलियों को खिलाएं – Feed the fish flour balls

नियमित रूप से मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाने से पितृदोष से शांति मिलती है | पित्र दोष एक काफी भयानक दोष माना जाता है | हिंदू शास्त्री बताते हैं कि यदि कोई व्यक्ति पित्र दोष से पीड़ित होता है तो उसके किसी भी कार्य में रुकावट जरूर आती है|

Also Read:  Surya Grahan: 21 जून को लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, भूलकर भी न करें ये 8 काम

भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं – Offer doorva to lord Ganesh

हर रोज भगवान श्रीगणेश को दूर्वा चढ़ाएं, ऐसा करने से भगवान श्री गणेश आपको सद्बुद्धि प्रदान करते हैं और आप की तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं | दूर्वा भगवान श्री गणेश को अत्यधिक प्रिय है, यदि आप दूर्वा भगवान श्री गणेश को चढ़ाते हैं तो वह अत्यधिक प्रसन्न होते हैं|

आपको इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए

Search terms- घर में सुख समृद्धि के उपाय, धन प्राप्ति के वास्तु उपाय, मन की शांति के उपाय, जीवन में शांति एवं विकास के लिए मनुष्य को स्वयं को जानना क्यों आवश्यक है, घर में लड़ाई झगड़ा रोकने के उपाय, घर में पैसा आने के उपाय, परिवार में शांति के उपाय, घर में काला क्लेश खत्म करने के लिए उपाय और टोटके