हैरान हो जाओगे आपकी Skin इतनी निखरी और Bright हो जाएगी | Pre-Bridal Treatment

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक बहुत ही सुंदर आर्टिकल लेकर, आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग (Glowing) व जवान (Young) कैसे बनाएं

आप सबको पता ही है कि कुछ समय बाद शादियों (Weddings) का सीजन शुरू होने वाला है और दुल्हन (Bride) ही नहीं बल्कि शादी मैं सम्मिलित होने वाला हर कोई इंसान यह चाहता है कि उसकी त्वचा सुंदर (Beautifull) व चमकदार हो, इसके लिए कई बार लोग कई तरह की एलोपैथिक क्रीम का भी सहारा लेने से पीछे नहीं हटते हैं | दोस्तों क्या आपको पता है कि एलोपैथिक दवाइयों का असर तभी तक होता है जब तक आप उन्हें इस्तेमाल करते हैं और जैसे ही आप उन्हें इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं तो इनका असर खत्म हो जाता है|

जबकि इसके विपरीत नेचुरल तरीके (Natural remedies) से यदि आप अपनी स्किन को निखारते हैं तो इसका असर काफी लंबे समय तक आपको देखने को मिलता है और इनके कोई भी साइड इफेक्ट (Side effect) नहीं होते हैं |

Also Read:   इस त्यौहार पहने बेस्ट स्टाइल साड़ी की हर कोई तारीफ़ करें - बनारसी साड़ी स्टाइल

आइए आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिनको यदि आप डेली प्रयोग (Use) करते हैं तो आप बहुत आसानी से अपनी त्वचा को सुंदर व चमकदार बना सकते हैं|

हैरान हो जाओगे आपकी Skin इतनी निखरी और Bright हो जाएगी | Pre-Bridal Treatment

 

खूब पानी पिए – Drink lot of water

दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना बहुत जरूरी है, यदि आप एक सुंदर और चमकदार स्किन पाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 8 से 10 बार पानी पीना ही पड़ेगा | अगर आपकी बॉडी ही हाइड्रेट नहीं रहेगी तो फिर आप अपने चेहरे पर चमक कैसे लाए पाएंगे और बॉडी को हाइड्रेट बनाए रखने के लिए आपको पानी, जूस, नारियल पानी को नियमित रूप से अपने डाइट में शामिल करना ही पड़ेगा|

सनस्क्रीम का प्रयोग करें – Use sunscream

बाहर निकालने से पहले कभी भी सनस्क्रीम लगाना ना भूलें क्योंकि सूरज की किरणों से आप स्किन खराब हो जाती है | इस स्किन को रिपेयर होने में काफी समय लग जाता है कई बार तो यह पैचेस इतने जिद्दी होते हैं कि टाइम के साथ नहीं जाते हैं | अतः पहले ही सतर्क हो जाइए और अपने चेहरे पर सनस्क्रीम का उपयोग कीजिए

Also Read:   3 आसान hairstyle लड़कियों के लिए शादी के लिये 3 आसान hairstyle for girl

खाने में सलाद को शामिल करें – Include salad in your diet

दोस्तों अपने खाने में रोटी,चावल, सब्जी, दाल के अलावा सलाद जरूर शामिल कीजिए, सलाद में बहुत से विटामिन आयरन होते हैं जो आपकी बॉडी मैं मिनरल्स की पूर्ति करते हैं और आपकी बॉडी को हाइड्रेट बनाकर आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाते हैं|

चाय कॉफी का सेवन ना करें – Avoid tea and coffee

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह दिन में 4 से 5 बार चाय और कॉफी का सेवन करते हैं, परंतु क्या आपको पता है कि ज्यादा कैफीन की मात्रा लेने का असर आपके चेहरे पर क्या पड़ता है आपके चेहरे की स्किन धीरे-धीरे डेड होनी शुरू हो जाती है | जो आप कितना भी मेकअप कर ले अच्छी नहीं लगती है इसलिए चाय कॉफी के सेवन से तो तौबा कर देना ही अच्छा है|

Also Read:   सफेद बाल कितने भी हो 1 मिनट लगालो बुढ़ापे में भी बचपन की याद दिलाएगा

योगा व व्यायाम को शामिल करें – Do exercise daily

नियमित रूप से जोगिंग कीजिए, योगा कीजिए,व्यायाम कीजिए ऐसा करने से आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और आपके चेहरे पर आता है खूबसूरत निखार

आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए

Video source

आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए|

Search terms- body polishing at home in hindi, बॉडी पॉलिशिंग कैसे की जाती है, body polishing price, बॉडी पॉलिशिंग किट, स्किन पॉलिशिंग ट्रीटमेंट, परत काली, what is body polishing, body polishing kit