बचे हुए चावल से 2 चम्मच तेल में बनायें झटपट और आसान नाश्ता | Leftover Rice Healthy Breakfast Recipe

कई बार खाना कितना बनाएं इसका अंदाज नहीं लग पाता और कई सारा खाना बन जाता है| ऐसे में अक्सर खाना खराब जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं बची हुई दाल या फिर बचे हुए चावल की आप बहुत अच्छी रेसिपी बना सकते हैं |

आज  हम आपको बताएंगे कि आप बचे हुए चावल की बहुत अच्छी रेसिपी बना सकते हैं इस चावल की रेसिपी की खास बात यह है कि यह बहुत ही जल्दी बन जाता है और इसमें कोई भी जंक फूड की तरीके से नुकसान नहीं होता |

Also Read:  स्वादिष्ट नवरात्रि व्रत रेसिपी - स्वादिष्ट परांठों का मजा अब व्रत के दौरान भी!

इसको आप हरी मिर्च हरा धनिया बेकिंग सोडा और भी बहुत सारे चीजों से मिलाकर बहुत अच्छा सा नाश्ता बना सकते हैं |

यह खाना बहुत ही  जायकेदार होगा और देखने में भी बहुत अच्छा लुक नजर आएगा|  तो दोस्तों देखते हैं कि बचे हुए चावल से बेहद खास और झटपट नाश्ता कैसे बनाएं –

Also Read:  भिंडी मसाला: एक आसान और स्वादिष्ट रेसिपी जो सबको पसंद आएगी!

Ingredients:-

  • Leftover Rice-1-1/4 cup
  • Gram Flour-1/2 cup
  • Semolina-1 cup
  • Curd-1/4 cup
  • Oil-1-2 tbsp
  • Baking Soda-1/4 tsp
  • Mustard Seeds-1 tsp
  • Cumin Seeds-1 tsp
  • Curry Leaves-7-8
  • Green Chilli-1-2
  • Ginger-1 inch
  • Sesame Seeds-1 tsp
  • Powder Sugar-1 tsp
  • Red Chilli Powder-1/4 tsp
  • Salt-to taste