एक बार ये कुरकुरा खस्ता नाश्ता बनायेंगे बाजार के समोसे पेटिस भूल जायेंगे और सभी का दिल जीत लेंगे

Spread the love

बारिश के मौसम में अक्सर लोग चाय और समोसे का सेवन ज्यादा करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बाहर की चीजें स्वाद में तो अच्छी होती है लेकिन पेट भी खराब करती हैं |

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए घर से ही बने हुए बहुत ही कुरकुरे नाश्ते की कैसी रेसिपी लेकर आए हैं जो कि आपको बहुत पसंद आएगी |

Also Read:   कच्चे केले के कोफ्ते ऐसे बनाएँगे तो उँगलियाँ चाट जाएंगे

यह रेसिपी को खाने के बाद में आप समोसे और पेटिस को भूल जाएंगे|  बहुत ही स्वादिष्ट और जायकेदार यह रेसिपी बहुत ही अच्छी बनती है जिसको परिवार के सारे लोग पसंद करेंगे |

जन्माष्टमी का त्यौहार है राखी का भी त्यौहार आने वाला है तो ऐसे  त्यौहार के  मौसम में आप अपने भाई और बहन को अगर ही नाश्ता खिलाएंगे तो अब यकीन मानिए आपकी बहुत तारीफ होगी|

Also Read:   लच्छा परांठा बनाने की आसान विधि - Lachha Paratha - Multi Layered Lachha Paratha Recipe

इस नाश्ते को आप चाय के साथ भी खा सकते हैं साथ ही साथ आप इसको टोमेटो सॉस के साथ भी खा सकते हैं तो चली दोस्तों देखते हैं कि यह   नाश्ता कैसे बनाया जाएगा –


Spread the love