Appam Recipe With Chutney – स्वादिष्ट अप्पम बनाने का तरीका

Spread the love

गर्मी का मौसम है और इस मौसम में तला और भुना हुआ खाना आपका पेट भी खराब कर सकता है इसलिए आज हम आपके लिए केरल का लोकप्रिय और पसंदीदा व्यंजन लेकर आए हैं जिसका नाम है अप्पम|

वहां के लोग इस रेसिपी को लंच में भी प्रयोग करते हैं अप्पम खाने में जितना स्वादिष्ट है उतना ही पोष्टिक है , साथ ही साथ यह बहुत ही जल्दी बन जाता है |

तो चलिए देखते हैं कि आप हम को किस तरीके से बनाया जाता है अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें

अप्पम  बनाने की वि​धि

1. सबसे पहले चावल और नारियल को पानी में छह घंटे के लिए भिगोकर रख दें। जब चावल मुलायम हो जाए, तो इसमें नमक और चीनी डालकर सात मिनट के लिए पीसें।
2. अब इसमें खमीर डालकर दो मिनट के लिए और पीसें।
3. तैयार किए मिश्रण को हल्की गर्म जगह पर रखें। या पूरी रात के लिए फ्रिज में रखें। पैन को गर्म करके एक कड़छी मिश्रण डालें।
4. पैन को हिलाएं, जिससे मिश्रण चारों तरफ फैल जाए और एक आकार ले ले। तीन मिनट के लिए पकाएं।
5. जब किनारे हल्के भूरे रंग के हो जाएं, तो इसे परोसें।


Spread the love