Friday, July 18, 2025
HomeRecipeअगर समान हो कम,बस 5 ब्रेड मे 50रोल बनेगा वो भी बिना...

अगर समान हो कम,बस 5 ब्रेड मे 50रोल बनेगा वो भी बिना बेले बिना भिगाए स्वाद ऐसा मन करे सब अकेलेही खाले

हमारे भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया में ब्रेड एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि बहुत ही चाव से खाया जाता है ब्रेड से बने हुए बहुत सारी चीजें  हैं जैसे कि  – ब्रेड रोल, ब्रेड मलाई,   ब्रेड टोस्ट, ब्रेड  सूजी, ब्रेड आमलेट, , बटर भुने हुए, नमक के ब्रेड, बेसन के ब्रेड, ब्रेड पकोड़े , तले हुए ब्रेड, जैम के साथ ब्रेड, रूह अफजा के साथ ब्रेड, चाय के साथ ब्रेड, दूध के साथ ब्रेड, मलाई के साथ

तो देखा आपने ब्रेड से हम कितनी सारी अच्छी-अच्छी चीजें बना सकते हैं | लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिससे केवल 5 वर्ड से आप 50 ब्रेड रोल बना सकती हैं |

Also Read:  सिर्फ आलू और मैदा से बनाएं कम तेल में बिल्कुल नए तरह का नाश्ता Nasta Recipe

सुनने में तो यह बहुत ही आश्चर्य लगेगा लेकिन सही भी है जब खाने पीने वाले बहुत ज्यादा लोगों और आपके पास ब्रेड बहुत ही कम हो तो उस समय आप इस रेसिपी को इस्तेमाल करके बहुत ही कम समय में 5 ब्रेड से 50 ब्रेड रोल का इंतजाम कर सकती हैं |

ब्रेड रोल से बने हुए इन चीजों को आप चाय के साथ है टमाटर सॉस के साथ खा सकती हैं | आपको रेसिपी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें इसके साथ में यूज होने वाली इनग्रेडिएंट्स को मैंने यहां लिख दिया है लेकिन फिर भी आपको कोई डाउट हो तो आप वीडियो पर कमेंट कर सकते हैं |

Also Read:  सुबह की जल्दी में थोड़ी सी ब्रेड से 4 सबसे टेस्टी हेल्दी नाश्ते 5 मिनट में रोज बनालेंगे

कृपया इस पोस्ट को शेयर जरूर करिए आप के 1 शेयर से हमें काफी सहायता मिलती है और हमें हमारा मनोबल बढ़ता है और हम आपके लिए अच्छी अच्छी रेसिपी लेकर आ पाते हैं धन्यवाद !!

• Cheese cube-1n
• Coriander leaves-3tbsp
• Garlic-2cloves
• Green chill-4n
• Milk-1/4cup
• Oil-1tbsp
• Onion, capsicum,carrot-1cup
• Red chilli powder-1/2tsp
• Salt as required
• Tumrind-1tsp
• cumin seed-1/2ts
• multi spice powder-1tsp
• potato-2n
• seasoning-1tsp
• water-3tbsp

Searh Terms – bread roll recipe,bread roll recipe in hindi,cheese bread roll recipe,quick bread roll recipe,bread aloo roll recipe,bread samosa recipe,bread rolls recipe,easy bread roll recipe,crispy bread roll recipe,bread recipe,crispy bread rolls recipe,urdu recipe,

Dixa Sharma
Dixa Sharmahttps://www.healthprimetips.com/
Dixa is an MBA graduate, a proud mom, and a passionate blogger for the past 9 years on this platform. She loves sharing insights on Health, Fitness, and Astrology topics. Follow her blog now for inspiring and mindful reads!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments