नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं बहुत अच्छी रेसिपी जिसका नाम है क्रिस्पी नगेट्स |
इसको आप शाम की चाय के साथ बनाइए और इतनी अच्छी और क्रिस्पी आलू की रेसिपी होती है जिसका की कोई जवाब नहीं |
जैसा कि आप जानते हैं गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है कहीं-कहीं तो छुट्टियां हो भी गई हैं और घर में बच्चों को फैमिली को कुछ नया खाने का मन करता है ऐसे में आप आलू की स्पेशल क्रिस्पी नगेट्स बना सकती हैं|
इसको बनाने का तरीका बहुत ही आसान है तो चलिए मैं आपको बताती हूं निशा मधुलिका मैम कि यह स्पेशल रेसिपी जिसको बनाकर आप वाह-वाह करेंगे |
यदि आपको इनका वीडियो अच्छा लगे तो उनके चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दिए और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें –
आलू बाइट्स के लिये आवश्यक सामग्री
- Ingredients for Potato Bites
- उबले आलू – Boiled Potato – 5 no (300 grams)
- चावल का आटा – Rice Flour – 1/2 Cup
- नमक – Salt – 1 tsp
- लाल मिर्च – Red Chilli – 1 tsp
- जीरा – Cumin Seeds – 1/2 tsp
- हरा धनिया – Coriander Leaves
- तेल – Oil – 2 tsp
- और तेल तलने के लिये
- and oil for frying