10 मिनट में बनाएं इतना टेस्टी नाश्ता की मेहमान भी पूछेंगे कैसे बनाया | Easy Nasta Recipe

Spread the love

ठंड के मौसम में कुछ नया खाने को मन करे तो आज ही इस नई रेसिपी को ट्राई करिए | यह रेसिपी बनी है आलू और कुछ घर के मसालों से जो भी खाने में बहुत ही अच्छी लगती है |

इसके साथ मिलाया जाता है बहुत ही स्वादिष्ट मक्खन जिसको मिलाकर बनाने से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है|

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं ठंड के मौसम में कभी-कभी रोटी सब्जी चावल बनाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है साथ ही साथ आपको परिवार के सभी सदस्य के लिए समय-समय पर चाय नाश्ता का प्रबंध करना पड़ता है |

देखा जाए तो बहुत ही कठिन समस्या हो जाती है जब ठंड भी हो और मेहमान भी आपके घर पर आ रहे हैं लेकिन दोस्तों चिंता की कोई बात नहीं आज हम आपके लिए बहुत ही स्पेशल और अच्छा नाश्ता लेके आये हैं जिसको आप बहुत ही कम समय में अपने परिवार और मेहमान को बनाकर खिला सकते हैं |

Also Read:   यम्मी, लजीज स्वाद में आलू के गुलाबजामुन - Yummy, delicious and Wow in Taste

तो चलिए दोस्तों देखते हैं आलू टिक्की और मक्खन से बना हुआ यह नाश्ता कैसे बनाया जाए :


Spread the love