ये खबर पढ़ने के बाद संतरे के छिलके को बाहर नहीं फेकेंगे आप – Health Benefit of Orange peel

Spread the love

आज हम आपको संतरे के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसको आजमा कर आप अपनी त्वचा को साफ़ और निखार सकते है। इन घरेलू उपाय को सुनने के बाद आप संतरे का छिलका फेकना भूल जाएगे।आप ये खबर पढ़ने के बाद संतरे के छिलके को बाहर नहीं फेकेंगे ।संतरे में antioxidants पाया जाता हैं जो सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं।

कई शारीरिक परेशानियां संतरे के छिलके से दूर हो जाती हैं।संतरे के छिलकों को आप घिसकर या पीसकर सलाद में डाल सकते है। और आप संतरे के छिलकों को पानी में उबालकर चाय की तरह भी पी सकते हैं।

संतरे के छिलके के फायदे जों आपके लिए बहुत फादेमंद है ( the benefits of orange peel are great for you)

orange peel

संतरे के छिलकों से चहरे की गन्दगी दूर हो जाती हैं। साथ ही साथ इससे रंग साफ होने में भी मदद मिलती हैं।संतरे के छिलकों में रंग साफ करने की जबरदस्त खूबी मौजूद होती है । जिसकी मदद से आप दाग-धब्बे को दूर कर सकते हैं। ये बालों के लिए भी फायदेमंद होता है।संतरे के छिलकों से न सिर् त्वचा का रंग साफ़ होता है। बल्कि ये बालों के लिए भी औषधि से कम नहीं होता है। संतरे के छिलकों से बालों को भी बहुत लाभ मिलता है।ये

Also Read:   तुलसी के पत्तों से होने वाले 10 फायदे - 10 Benifits of Tulsi leaves

रूसी दूर करने में बहुत ही फ़ायदेमंद होता है ।

बाल बहुत ज़्यादा गिर रहे हैं और बालों की चमक कम हो गई है तो आपको इसके लिए भी संतरे के छिलकों का प्रयोग करना चाहिए। इससे आपके गिरते हुए बालों को बहुत फ़ायदा होगा। ये गिरते हुए बालों को रोकने में मदद करते हैं।

चेहरे के कील मुंहासों को रोकने के लिए संतरे के छिलके का powder त्वचा के सभी गंदगी को साफ कर देता है ।इस powder में थोड़ा सा गुलाब जल मिला के चेहरे पर जहां जहां पर कील मुंहासे हो वहां पर लगा लें। ये बहुत फायदेमंद घरेलू उपाय है जिसकी मदद से आप अपनी समस्याओें को दूर कर सकते है।

Also Read:   इन चीजों के सेवन से झड़ने लगते हैं आपके बाल - Hair Fall Reason

संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें। थोड़ा सा दूध और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे सी चेहरे की रंगत साफ होगी और गंदगी भी दूर होगी। संतरे के छिलकों में polymethoxyalklet flavanoid होता है जो cholesterol के स्तर को घटाने में मदद करता है। संतरे के छिलकों में anti allergic comcompou मौजूद होता हैं , कफ को साफ कर आपके फेफड़ों को स्वस्थ रखता हैं। साथ ही साथ immune system को भी मज़बूत करता है।

मुझे उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट ज़रूर पसंद आई होगी इस पोस्ट को शेयर और लाइक करें। Please share this post ☝️📝👍

Also Read:   दुनिया का सबसे शक्तिशाली जूस(Detox juice)

Title – संतरे के छिलके के फायदे जों आपके लिए बहुत फादेमंद है ( the benefits of orange peel are great for you)

Tags – santre ke chilke ke fayde hindi me, santre ke chilke ka powder lagane ke fayde, santre ke chilke ka upyog kaise kare, santre ke chilke se face pack, santre ke chilke ka powder price, santre ke chilke ka ras, santre ka face pack kaise banaye, santre ke chilke se kya fayde hote hain


Spread the love