थोड़े से चावल का इतना सॉफ़्ट मजेदार नाश्ता आपने न कभी बनाया होगा न कभी देखा होगा

बारिश का मौसम बहुत जोर शोर से है और ऐसे में किचन में वही पुराना खाते-खाते अगर आप बोर हो गए हो तो आज ही आज कुछ नया ट्राई कर सकते हैं |

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ही मिनटों में बन जाने वाला चावल का यह बहुत ही हल्का-फुल्का और सॉफ्ट स्पंजी नाश्ता जिसको खाकर आप की तारीफ सभी परिवार के सदस्य करेंगे |

Also Read:  आलू के क्रिस्पी नगेट्स-शाम की चाय के साथ बनायें । Crispy Potato Bites Recipe

खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और देखने में पिज्जा जैसा लगता है लेकिन यह पिज्जा है नहीं आप चाहे तो उसको सफेद पिज्जा भी बोल सकती हैं|

दोस्तों आप चाहे तो इसको बच्चों के टिफिन भी रख सकती हैं या फिर शाम के नाश्ते के समय टमैटो सॉस के साथ सर्व कर सकती हैं जो कि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होगा |

Also Read:  दही आलू करी बनाने का सीक्रेट तरीका - Dahi Wale Aloo Sabzi Recipe

तो दोस्तों देखते हैं चावल से कैसे बनते हैं इतने सॉफ्ट और मजेदार स्पंजी नाश्ता आपको अगर पसंद है तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें –