मात्र 15 मिनट में आलू से बनाए सुबह का हल्का फुल्का और चटपटा नाश्ता

गर्मियां अभी गई नहीं है दोस्तों और ऐसे मौसम में किचन में खाना बनाना बहुत मुश्किल का काम हो जाता है |

आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों के लिए एक बहुत ही हल्का-फुल्का सुबह का नाश्ता ले कर आई हूं जिसको आप आलू से बना सकते हैं |

खाने में बहुत ही स्वादिष्ट जायकेदार और बहुत ही सॉफ्ट है इसको खाने के बाद आपको 4 से 5 घंटे तक बिल्कुल भूख नहीं लगेगी |

इससे पहले भी मैंने आप लोगों के लिए सूजी के और कच्चे चावल के बहुत सारे नाश्ते फेसबुक पर शेयर किए थे लेकिन आज की रेसिपी कुछ खास है तो चलिए दोस्तों देखते हैं 30 से 40 मिनट में बन जाने वाले यहां आलू की मजेदार और जायकेदार रेसिपी किस तरीके से बनाई जाती है –

Also Read:  बिना क्रीम बिना गैस जलाये सिर्फ 10 रूपये में क्रीमी क्रीमी बाजार जैसी 2 तरह की Chocolate Ice Cream

https://www.youtube.com/watch?v=aLdDwFV89zg&ab_channel=KhanaKhazana