छोले कुलचे खाने का मन है पर बाजार जा कर खा नहीं सकते, तो घर पर हे बना लीजिये

Spread the love

बाजार में मिलने वाले छोले कुलचे का स्वाद ही निराला होता है लेकिन क्या आप जानते हैं बाहर के छोले कुलचे में कई बार अधिक मात्रा में मसाले मिल जाने पर आपकी सेहत को भी कहीं ना कहीं नुकसान दे देता है|

आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही रहकर छोले कुलचे कैसे बना सकते हैं और उसका स्वाद भी बिल्कुल बाहर के रेस्टोरेंट जैसा ही होगा |

Also Read:   Maggi तो बहुत बार बनायीं होगी एकबार मेरे तरीके से नाश्ता बनाये जो सबका दिल जीत ले

छोले कुलचे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है | केवल आधे घंटे के अंदर ही छोले कुलचे तैयार हो जाते हैं और आप अपने घर पर उसे सर्व कर सकते हैं |

बस आपको इतना ध्यान रखना है ज्यादा छोले कुलचे खा जाने पर आपका पेट भी खराब हो सकता है इसलिए छोले कुलचे नियमित और संयमित रूप से खाएं ताकि आपका सेहत खराब ना हो |

Also Read:   ज्यादा पके हुए केले से बनाए एक नई तरह की लाजवाब रेसिपी जो सबको भा जाये

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि छोले कुलचे कैसे बनाए जाते हैं –


Spread the love