दही आलू करी बनाने का सीक्रेट तरीका – Dahi Wale Aloo Sabzi Recipe

त्योहार के मौसम और मेहमानों के आने जाने से खाने पीने की आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती हैं | हर साल की तरह इस बार भी आपको अपनी किचन में बहुत सारा तरह तरह का पकवान बनाना पड़ेगा |

क्यों ना इस बार अपने खाने में दही और आलू की बहुत ही शानदार और सीक्रेट रेसिपी तैयार की जाए|

Also Read:  थोड़ी चीनी और मूंगफली की ऐसी नई रेसिपी आपके त्योहारो मे चार चांद लगा देगी,सब पूछेगे कैसे बनाय

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज मैं आपको बताऊंगी कि आप अपने किचन में दही आलू करी बना सकती हैं जो की बहुत ही स्वादिष्ट बनती है |

यह रेसिपी इतनी स्वादिष्ट है कि इसके आगे छोले राजमा मटर पनीर जैसी सब्जियां भी फीकी पड़ जाएंगी |

एक बार जरूर ट्राई करिए यह रेसिपी आपको अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए

Also Read:  हलवाई वाली सूजी मावा की 1 दम खस्ता रसभरी गुजिया l न कोई साँचा, न फालतू मेहनत