अरबी बनाने का नया तरीका पहले नहीं देखा होगा स्वाद ऐसा जो बच्चो – बड़ो सबको पसंद आये

घुइयाँ या अरबी के नाम से जाने वाली यह सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है | इस सब्जी के नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है | अक्सर लोग इस को उबालकर उसमें अजवाइन या फिर जीरा मिलाकर बनाते हैं जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनती है |

लेकिन क्या आप जानते हैं घुइयाँ या अरबी की सब्जी को बिना उबाले भी बनाया जा सकता है वहीं बहुत ही स्वादिष्ट तरीके से |

Also Read:  छोटे साबूदाना की ऐसी मजेदार नई रेसिपी एकबार बना लिए तो बिना व्रत भी रोज बनाएंगे

आज हम आपको बताएंगे अरबी की सब्जी  मसाले वाली ऐसी स्वादिष्ट सब्जी आपने कभी भी नहीं खाई होगी और जिसको खाकर आपके सारे परिवार वाले आपकी बहुत तारीफ करेंगे |

बारिश का महीना खत्म होने वाला है और हल्का हल्का सा मौसम सर्दीला हो गया है ऐसे में घुइयां की सब्जी आपको बहुत ही पसंद आएगी इस सब्जी को आप परांठे या पूरी के साथ खाएंगे तो बहुत ही स्वाद आएगा|

Also Read:  उडद दाल और आलू से बने इतने फूले-फूले और सोफ्ट पकोडों के साथ दही की खट्टी-मीठी चटनी

तो चलिए दोस्तों देखते हैं मसालेदार बिना उबाले अरबी की सब्जी को कैसे बनाया जाए –