Saturday, August 30, 2025
HomeHome Remediesसिर्फ एक घरेलु नुस्खा आपके पैरों से दूर करेगा गन्दी बदबु को

सिर्फ एक घरेलु नुस्खा आपके पैरों से दूर करेगा गन्दी बदबु को

फटाफट नुस्खा :

  • अब हमेशा के लिए पसीने को कहें बॉय
  • सेकड़ों लोगो द्वारा अजमाया हुआ रामबाण नुस्खा
  • विनेगर ही है एक मात्र उपाय

प्रश्न : नमस्कार मेरा नाम प्रिया शर्मा है मैं जब भी ऑफिस से घर पर आती हूं और जैसे ही मैं अपने जूतों को निकालती हूं मेरे पैरों से बहुत गंदी बदबू आती है | मेरे सारे पंजे गीले हो जाते हैं और मैं काफी परेशान रहती हूं |कृपया मुझे उपाय बताएं ताकि मेरे पैरों से गंदी बदबू भी ना आए और पसीना भी ना निकले |

नमस्कार प्रिया जी आपका जो प्रश्न है यह बहुत ही आम प्रश्न है | बहुत सारे लोगों में यह परेशानियों को देखा जाता है , आप परेशान बिल्कुल मत होइए |  हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप अपने पैरों से निकले हुए पसीने और गंदी बदबू से निजात पा सकती हैं |

सबसे पहले तो आपको बताना चाहते हैं कि कुछ लोगों के पैरों से पसीना निकलता है , कुछ लोगों के हाथों से , बगल से पसीना आता है तो इसके लिए सबसे जो बेस्ट उपाय है वह यह है विनेगर |

Also Read:  कद्दू जैसे निकले पेट को कम करें सिर्फ इन रामबाण घरेलु नुस्खे से

विनेगर सारे घरों में इस्तेमाल होता है|  इसको हम लोग खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब से हम इसको पैरों के पसीने को रोकने के भी इस्तेमाल कर सकते हैं आपको बस इतना करना है कि विनेगर को पानी में मिक्स करना है और एक हफ्ते तक रोज आधे घंटे के लिए इसमें पैरों को डाल कर रखना है | अगर आप एक हफ्ते तक नियमित रूप से ऐसा करेंगे तो आप यकीन मानिए आपको बहुत फायदा होगा और आपको पैरों में जो पसीना निकलता उसकी समस्या खत्म हो जाएगी और आपके पैरों से गंदी बदबू नहीं आएगी |

Also Read:  अपने शरीर की गर्मी को कम करने के लिए ये उपाय ज़रूर ट्राई करें!

उम्मीद करता हूं मैंने आपकी इस प्रश्न का उत्तर दिया और आपकी काफी सहायता के लिए |  अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आया तो कृपया इसे फेसबुक पर शेयर करें |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments