Tuesday, April 29, 2025
HomeHealth Benefitये फ़ूड देते है ताकत कैंसर से लड़ने की - These foods...

ये फ़ूड देते है ताकत कैंसर से लड़ने की – These foods give strength to fight cancer

कैंसर एक बहुत खतरनाक बीमारी है जो अगर किसी को हो जाये तो जान जाने के बाद ही पीछा छोड़ती है। इस बीमारी का अगर समय से इलाज ना हो तो यह बहुत बड़ी समस्या ला देता है। पर अगर आप समय पर इलाज कर देते है तो आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकते है।

आपको हम कुछ ऐसे फूड के बारे मे बताएंगे जो आपको इस बीमारी से लड़ने मे बहुत मदद करेगा। तो चलिए जानते है उस फूड के बारे मे जो कैंसर की बीमारी मे लड़ने से मदद करता है।

कैंसर से लड़ने वाले फूड – Cancer fighting foods

लाल शिमला मिर्च – Red Capsicum

शिमला मिर्च दो तरह के होते है एक लाल शिमला मिर्च और हरा शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च मे कैप्सेसिन तत्व होते है अग्न्याशय और फेफड़े मे कैंसर की बीमारी को मारता है।

Also Read:  इन घरेलू तरीकों से करे सिर दर्द का इलाज - Home remedies For Headaches

अदरक का रस  – Ginger juice

अदरक जितना कड़वा होता है उतना ही फायदे मन्द होता है क्योंकि अदरक द्वा की तरह काम करता है और यह कैंसर के बीमारी मे लड़ने मे बहुत मदद करता है। आप इसे रोजाना एक चम्मच रस निकल कर पियेंगे तो यह बहुत फायदा करता खासी, जुकाम के लिए और ये बिल्कुल द्वा की तरह काम करता है।

काली मिर्च  – Black pepper

काली मिर्च भी बहुत फायदे मन्द होती है क्योंकि इसमे विटमिन ए. सी. फ्लेवोनॉयड्स A.C flavonoids और एंटी ऑक्सीडेंट Anti oxidant आदि होते है जो कैंसर से लड़ने मे बहुत मदद करता है आप काली मिर्च का सभी चीजो मे इस्तेमाल करते है पर शायद आप इसके बारे मे नही जानते है कि यह कैंसर मे भी बहुत फायदे मन्द होता है।

Also Read:  मधुमेह से छुटकारा पाने के लिए 5 अचूक घरेलू नुस्खे - 5 Home remedies to get rid of Diabetes

लहसुन की कली – Cloves of garlic

अगर आप रोज लहसुन का सेवन करते है तो यह आपकी यह बीमारी आने से रुकता है क्योंकि लहसुन बहुत ही फायदे मन्द होता है यह खाने मे भले ही कड़वा पर इसका असर बहुत फायदे मन्द होता है। लहसुन को रोज एक खाने से यह 80% कैंसर की बीमारी को रोकता है।

हल्दी – Turmeric

हल्दी के बारे मे तो आप सब जानते ही होंगे यह हमारे त्वचा के साथ साथ हमारे सेहत के लिए भी बहुत फायदे मन्द होती है क्योंकि इसमे कैंसर रोधी गुण होते है इसका सेवन से कैंसर खत्म होते है और यह बहुत फायदे मन्द होता है हल्दी कैंसर से छुटकारा दिलाने मे बहुत फायदे मन्द होता है।

Also Read:  सालों साल जमी मैल व गंदगी मिनटों में साफ करें | How to get fair foot at home

Title – कैंसर से लड़ने वाले फूड – Cancer fighting foods

Tags – कैंसर में क्या नहीं खाना चाहिए, कैंसर में परहेज, सबसे खतरनाक कैंसर, कैंसर के लिए आहार, कैंसर रोगियों के लिए फल, कैंसर से बचाव के तरीके, कैंसर में क्या खाना चाहिए इन हिंदी, कैंसर रोगी का आहार

Dixa Sharma
Dixa Sharmahttps://www.healthprimetips.com/
Dixa is an MBA graduate, a proud mom, and a passionate blogger for the past 9 years on this platform. She loves sharing insights on Health, Fitness, and Astrology topics. Follow her blog now for inspiring and mindful reads!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments