कचोरी तो आपने बहुत खाई होगी लेकिन चावल के आटे से बनी कचोरी आपने शायद ही खाया होगा

Spread the love

सुहावने मौसम में कुछ अच्छा खाने को मन करे तो आज ही इस नई रेसिपी को ट्राई करें | यह रेसिपी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है जैसा कि आप जानते हैं त्योहार पर या फिर किसी स्पेशल दिन पर या फिर स्पेशल दिन ना भी हो आपका मन करता है तो आप पूरी कचोरी  बनाते हैं अच्छा नाश्ता बनाते हैं |

Also Read:   जन्माष्टमी के लिए धनियां पंजीरी और पंचामृत प्रसाद - आसान और स्वादिष्ट रेसिपी -Panchamrit Recipe 4 Janmashtami

लेकिन आप अगर चावल के आटे से बनी कचोरी बनाएंगे तो आप उसका स्वाद ही सब का स्वाद भूल जाएंगे यह रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट है और चावल की कचौड़ी खाने में बहुत ही क्रिस्पी सॉफ्ट और बहुत ही जायकेदार होती है|

इसको आप हरी चटनी के साथ खा सकते हैं तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि एक स्पेशल कचौड़ी जो चावल के आटे से बनी है उसे कैसे बनाया जाता है –

Also Read:   क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज की सीक्रेट रेसिपी और राज़ - होटल जैसी आलू फाड़ी (French Fries)


Spread the love