आलू और चावल के आटे के इतने आसान स्नैक्स की कोई भी बना ले

अगर आप भी चावल से खिचड़ी या तहरी बनाती हैं तो भूल जाइए , चावल से और भी बहुत अच्छे सारे व्यंजन बन सकते हैं |

जी हां दोस्तों आज आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी आलू और चावल के आटे से इतना अच्छा स्नेक्स आपने कभी नहीं बनाया होगा |

यकीन मानिए यह रेसिपी इतनी ही स्वादिष्ट है कि आप खिचड़ी तहरी पकौड़ी यह सब के स्वाद को भूल जाएंगे |

Also Read:  गारंटी है,गर्मियो मे ऐसि रेसिपी आपने सोची भी नही होगी कभी जो देखे खाते रह जाये

यह रेसिपी इतनी सॉफ्ट क्रंची क्रिस्पी और जायकेदार है कि आपके सारे मेहमान और परिवार वाले बहुत तारीफ करेंगे |

जैसा कि आप जानते ही हैं सितंबर का महीना चल रहा है बारिश का मौसम भी जोर शोर पर है और ऐसे मौसम में अगर वही पुरानी पकौड़ी या आप खाएंगे तो बोर हो जाएंगे|

Also Read:  बैंगन तो हज़ारो बार खाई होगी लेकिन ऐसे तरीके से नही खाई होगी,बैगन ना खानेवाले भी 2रोटी ज्यादा खाएंगे

तो इस मौसम में कुछ नया ट्राई करिए आलू और चावल के आटे के बने हुए एक ही स्पेशल स्नैक्स –