Leftover Rice Cutlets – बचे हुए चावल की टिक्की – quick easy snacks

बचे हुए चावल की रेसिपी के बारे में मैंने आप लोगों को पिछले सप्ताह बहुत अच्छी अच्छी रेसिपी दी हैं और मेरे पास बहुत सारे मैसेज कमेंट आते रहते हैं कि प्रिया मैम आपने बहुत अच्छी रेसिपी बताएं |

मैं धन्यवाद करना चाहती हूं सारे यूट्यूब के रेसिपी वालों का जो लोग इतनी अच्छी रेसिपी बनाते हैं और हम उन रेसिपीज को अपनी वेबसाइट पर शेयर करते हैं|

Also Read:  केवल 15 मिनट में कुरकुरी रसीली जलेबी - ऐसा स्वाद की हमेशा याद आये

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज  मैं आपको बताऊंगी चावल की बचे हुए चावल की टिक्की आप कैसे बना सकती हैं |

जाहिर सी बात है आपने आलू की टिक्की के बारे में सुना होगा लेकिन चावल की टिक्की के बारे में पहली बार सुन रहे होंगे तो मैं आपके बताऊंगी चावल की टिक्की कैसे बनाई जाती है और|

उसको अगर आप चटनी और दही के साथ खाएंगे तो सभी लोग वाह-वाह करेंगे |

Also Read:  बाज़ार जैसी पाव भाजी बनान की विधि - बिना तवा - Mumbai pav bhaji recipe

तो दोस्तों गर्मियों की छुट्टियों में कुछ नया हो जाए चलिए शुरू करते हैं बचे हुए चावल की टिक्की की रेसिपी आपको वीडियो अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें –