सच में सिर्फ 2 Min में तवे परअबतक का सबसे टेस्टी आसान सैंडविच

जैसा कि आप सब जानते हैं गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो गई है और बच्चे अभी स्कूल जाने लगे हैं तो बच्चों के टिफिन में नाश्ता रखना बहुत जरूरी हो जाता है |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एक ऐसी रेसिपी जिसको आप बहुत जल्दी बना सकती हैं और अपने बच्चों के टिफिन में रख सकती हैं |

यह रेसिपी काफी मजेदार है इस रेसिपी को सैंडविच बोलते हैं लेकिन अगर आप इसको खाएंगे तो आपको कहीं ना कहीं पिज़्ज़ा की याद आएगी |

Also Read:  अब घर पर बनेगी दुकान वाली गुजिया क्यूँकि हलवाई अंकल आपको खुद सिखा रहे है बनाना

इस सैंडविच को बनाने की सामग्री मैंने नीचे लिख दिया है तो चली आइए देखते हैं इस सैंडविच कैसे बनाया जाए –

Ingredients List: 🍕🍣 सामग्री

* Chopped Capsicum शिमला मिर्च – 4 tbsp
* Choppedn Onion बारीक़ कटा प्याज़ – 4 TO 5 tbsp
* Chopped Green Chili कटी हुई हरी मिर्च – 2
* Chopped Red and yellow Capsicum
* Eggless white Mayonnaise – 2tbsp
* Schezwan Sauce – 1tbsp
* Red chilli Flakes – 1tsp
* Oregano Seasoning – 1tsp
* Salt नमक
* Paneer (पनीर) 100 gm
* Chopped Coriander बारीक़ कटा हरा धनिया
* Sandwich Bread slice सैंडविच ब्रेड
* बटर Butter
* Cheese Slice चीज़ स्लाइस

Also Read:  घर पर बनाये सीसीडी जेसी कॉफी

Schezwan chutney recipe

* Red Chilli- 125 gms
* Oil – 1/2 Cup (125ml)
* Chopped Garlic – 1/2 Cup
* Chopped Ginger- 4 tbsp
* Salt as per Taste
* Crushed Pepper -1/2 tsp
* Tomato Sauce -4 tbsp
* White Vinegar -2 tbsp
* Citrix Acid / Nimbu satva नींबू के फूल का क्रिस्टल रुप
* Soya Sauce -1 tbsp