Friday, April 18, 2025
HomeRecipeचावल की कुरकुरी पकोड़ी | 1 कटोरी चावल से बनाए बिना सोडा,...

चावल की कुरकुरी पकोड़ी | 1 कटोरी चावल से बनाए बिना सोडा, बिना ईनो नया नाश्ता

दोस्तों आज हम आपके सामने फिर आज ही रहे हैं एक नई रेसिपी के साथ आप लोगों ने बेसन की पकौड़ी या फिर प्याज की पकौड़ी या आलू की पकौड़ी तो बहुत खाई होगी लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं चावल और आलू की पकौड़ी वह भी बिना किसी इमो या बिना किसी और चीज के |

तो आइए देखते हैं कि चावल की और आलू की पकौड़ी कैसे बनाई जाती है इसके लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी जैसे कि  –

  • चावल
  • आलू
  • लाल मिर्च
  • चने की दाल
  • जीरा
  • हरी मिर्च
  • धनिया
  • हल्की सी हल्दी
  • स्वादानुसार नमक
  • छोटे कटे हुए टमाटर
Also Read:  बिना फ़ेल,10 मिनिट मे मक्खन जैसी सॉफ्ट मैसुर पाक 3 चीज़ों से Ghee mysore pak - Soft Mysore Pak Recipe

सबसे पहले आपको चावल को साफ कर लेना है और पानी में भिगो देना है | जब चावल एकदम नरम पड़ जाए तो उस चावल को अपनी मिक्सी के साथ पीस लेना है | जब नार्मल सा पेस्ट बन जाए उसको निकालकर बर्तन में रख लीजिए |

अब आलू को उबाल लीजिए उबालने के बाद में उसको मिक्सी में पीस लीजिए जैसा कि चावल का पेस्ट बना है उसी तरीके से आलू का भी एक पतला पेस्ट बना लीजिए और अब चावल और आलू के दोनों पेस्ट को एक दूसरे में मिक्स कर लीजिए|

Also Read:  2 आलू से बनाइए इतना टेस्टी नाश्ता की मेहमान पूछेगे कैसे बनाया 😋 Olifree

तो यह तैयार हो गया हमारा पकौड़ी का पेस्ट अब चलिए देखते हैं कि इसको कैसे बनाते हैं –

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments