Sawan Somvar 2021 – सावन मास की कहानी 2021- सोमवार व्रत कथा व महत्व

Spread the love

Sawan Somvar 2021 : सावन के पावन महीने की शुरुआत 25 जुलाई से हो गई है। 22 अगस्त तक सावन का महीना रहेगा। सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस माह में विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है। सावन माह के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है।

सावन सोमवार का व्रत (Sawan Somvar Vrat) बहुत फलदायी होता है लेकिन कुछ लोगों के लिए यह व्रत करना वर्जित बताया गया है. यदि ऐसे लोग व्रत करें तो उन्‍हें शिव जी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. इसके अलावा इन लोगों को व्रत-पूजा का फल भी नहीं मिलता है.

Sawan Mass 2021: पंचांग के अनुसार, आज 25 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया है. इस मास में भगवान शंकर की पूजा अत्यंत फलदायी होती है. आइये जानें शिव की पूजा विधि, व्रत के नियम समेत अन्य ख़ास बातें.

Also Read:   शुक्रवार को धन प्राप्ति के उपाय - Make Money on Friday -Astrology Tips

Searh Terms – sawan 2021 hindu calendar,sawan ka somwar 2021,sawan 2021 kab hai,sawan 2021 start date in hindi,when to start 16 somvar vrat in 2021,sawan somvar vrat,when will sawan start in 2021,sawan kab se start hai


Spread the love