Thursday, October 9, 2025
HomeAstroइस मंदिर में माँ गंगा हर समय करती है शिवलिंग का अभिषेक...

इस मंदिर में माँ गंगा हर समय करती है शिवलिंग का अभिषेक (In this temple, Mother Ganga does the consecration of Shivling all the time)

भारत को Miracles का देश कहना उचित है। क्योंकि पूरे भारत में लाखों ऐसे मंदिर (Temple) हैं। जो अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध है। specially शिव मंदिर जहां पर अलग- अलग मान्यता के अनुसार अलग-अलग तरह की पूजा की जाती है।

इस मंदिर में माँ गंगा हर समय करती है शिवलिंग का अभिषेक (In this temple, Mother Ganga does the consecration of Shivling all the time)

 

 

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ही Interesting temple के बारे में बताएंगे जहां पर स्वयं गंगा मां शिवजी का अभिषेक करती हैं। वह भी 24 घंटे और प्रत्येक 365 दिन। इस शिव मंदिर की खास बात यह है कि यह पानी कहां से आता है इसके बारे में अब तक कोई पता नहीं चला।

Also Read:  अगर व्यक्ति को मिले ये 6 संकेत तो हनुमान जी उसके पास है | Hanuman Ji ke sanket

मंदिर की अन्य रोचक खबरें ( Other interesting news of the temple)

यह अनोखा मंदिर झारखंड के रामगढ़ District में स्थित है। इस मंदिर को टूटी झरना (tuti jharna) शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस शिव मंदिर की खोज अंग्रेजों ने की थी।

जब भारत पर अंग्रेजों का शासन साथ तब अंग्रेजों ने इस area में Railway Line बिछाने का काम शुरू किया। उसी समय खुदाई के वक्त जो पानी की आवश्यकता हुई तो अंग्रेजो ने एक कुआं खुदवाया। जब मजदूर कुआं खोद रहते तो कुएं में उन्हें एक Dome shape दिखीं।

जब उसे पूरी तरह खोदा गया था। तो वहां पर एक शिवलिंग थी और शिवलिंग के पास में गंगा मां की एक मूर्ति थी जिसके हाथों में से जल की धारा निकल रही है और वह शिवलिंग अभिषेक कर रही थी। यहां पर गंगा मां की एक White color की मूर्ति हैं।

Also Read:  Sankashti Chaturthi 2022 : सकट चौथ 2022 कब है, सकट चौथ व्रत कथा व पूजन विधि | Sakat Chauth 2022 Date

इस मंदिर के आसपास कोई भी River नहीं है लेकिन पानी की धारा हर समय शिवलिंग का अभिषेक करती हैं और साथ ही मंदिर के पास में एक hand pump है। जिसमें हमेशा पानी बहता रहता है। यह Strange events इस मंदिर को बहुत प्रसिद्ध बनाती हैं।

मंदिर के पुजारी के अनुसार प्रत्येक दिन snake और Scorpion यहां पर आते हैं,और शिवलिंग पर बैठ जाते हैं जबकि snake और Scorpion ने अभी तक किसी को न तो डर आए हैं और ना ही कभी काटा है।

टूटी झरना मंदिर में वर्ष भर Devotees की भीड़ लगी रहती हैं और सावन के महीने में तो यहां पर लाखों की संख्या में लोग visit करने आते हैं। अनेकों भक्त जनों का कहना है कि इस मंदिर के दर्शन से उनकी Wishes पूरी होती हैं। साथ ही लाखों की संख्या में कांवड़िए यहां पर आकर जलाभिषेक भी करते हैं।

Also Read:  सोमवार दुर्गा नवमी किसी भी छोटी कन्या को देंदे यह 1 चीज़ हर परेशानी तुरंत होगी खत्म

दोस्तों अगर आपको हमारा लिखा हुआ आर्टिकल पसंद है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें।

Search terms – शिवलिंग पर सरसों का तेल किस दिन चढ़ाना चाहिए, शिव अभिषेक कब करें, शिवलिंग पर चावल चढ़ाने के फायदे, पंचामृत अभिषेक मंत्र, शिवलिंग अभिषेक सामग्री, शिव अभिषेक मंत्र pdf, शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाना चाहिए, शिव अभिषेक के प्रकार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments