सोते समय अपने पास भूलसे भी ना रखे ये चीजे दरिद्रता आती है – वास्तुशास्त्र

वास्तुशास्त्र में बेडरूम से जुड़े कई महत्वपूर्ण नियम बताये गए. जिस स्थान पर हम सोते है उस स्थान पर कोई भी ऐसी चीज नही होनी चाहिए जो नकारात्मक उर्जा छोडती हो. नही तो उसका असर हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है.

साथ ही अगर सकारात्मकता बढानी हो और घर में सुख समृद्धि लानी हो तो कुछ चीजे आप सोते समय अपने सिरहाने में अवश्य रखे. अगर बुरे सपने आते है तो मोरपंख अवश्य रखे.

Also Read:  100 साल बाद बना धनतेरस पर महासंयोग, जाने क्या करें क्या न करें , और नहीं खरीदें ये 6 चीजें