पाना चाहते हैं बजरंगबली की कृपा तो जरूर करिए यह उपाय

बजरंगबली (Bajrang bali) हिंदुओं में सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले देवता है | बजरंगबली की कृपा से मनुष्य निर्भय बनता है ऐसा माना जाता है कि भगवान बजरंगबली साहस (Courage) के अद्भुत उदाहरण है ये ना केवल मनुष्य को बल साहस प्रदान करते हैं बल्कि हर मुश्किल से बाहर निकलने में अपने भक्तों की मदद (Help) जरूर करते हैं|

ऐसा माना जाता है कि कलयुग में हनुमान जी की पूजा सबसे ज्यादा फलदाई होती है | ज्योतिष शास्त्रीयों का मानना है कि हनुमान जी अमर (Immortal) है और आज भी वह पृथ्वी पर निवास करते हैं जो कोई भी उनका भक्त सच्चे मन से उनकी पूजा करता है व उन्हें पुकारता है वे उसकी रक्षा करने के लिए अवश्य आते हैं |

पाना चाहते हैं बजरंगबली की कृपा तो जरूर करिए यह उपाय

 

Also Read:  01 जनवरी, 2022 साल का पहला शनिवार, लक्ष्मी प्राप्ति हेतु बस एक उपाय! पूज्य पंडित प्रदीप जी मिश्रा

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं इसको यदि आप नियमित रूप से करते हैं तो आप अपने जीवन में होने वाले फर्क को स्वयं महसूस कर पाएंगे, यह बहुत ही जादूई उपाय है जो कि त्वरित फल प्रदान करता है|

आइए जानते हैं इस उपाय के बारे में

दोस्तों जो भी हनुमान जी का भक्त हनुमान जी के 12 नामों का स्मरण करता है वो इस लोक में रहकर सभी प्रकार के भय से मुक्त होकर अपने जीवन को व्यतीत करता है | उस पर आने वाले सब प्रकार के संकट टल जाते हैं भगवान श्री हनुमान संकट मोचन की उस पर कृपा बनती है|

Also Read:  एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) करने से पहले जान लें यह जरूरी नियम अन्यथा नहीं मिलता है व्रत का पूर्ण फल

हनुमान जी के 12 नाम

  1. हनुमान
  2. अंजनी सुत
  3. वायुपुत्र
  4. महाबल
  5. रामेष्ठ
  6. ओम फागुन सखा
  7. पिंगाक्ष
  8. अमित विक्रम
  9. उदधि क्रमण
  10. सीता शोक विनाशन
  11. लक्ष्मण प्राण दाता
  12. दशग्रीव दर्पहा

हनुमान जी के 12 नाम जपने के नियम

  • सुबह सूर्योदय से पूर्व सोकर उठना चाहिए
  • आप जिस अवस्था में है बिस्तर पर बैठ के सर्वप्रथम हनुमान जी के 12 नाम का जाप कीजिए|
  • आप दोपहर में भी हनुमान जी के 12 नामों का जाप कर सकते हैं|
  • रात मे सोने से पहले भी हनुमान जी के 12 नामों का जाप किया जा सकता है|
  • हनुमान जी की पूजा यदि आप कर रहे हैं तो प्याज लहसुन मांस मंदिरा आदि से बचकर रहें|

इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए |

Search terms – हनुमान जी को प्रसन्न करने का मंत्र, अगर हनुमान चालीसा के शक्ति देखना चाहते हैं तो, सुबह उठकर ऐसे पढ़ ले हनुमान चालीसा और देखें चमत्कार, हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय, हनुमान जी के किस रूप की पूजा सबसे फलदायी है, हनुमान जी के उपाय, क्या उपाय करना चाहिए, हनुमान चालीसा के टोटके,हर काम में सफलता के उपाय