Rumali Roti Easy Process at home | रुमाली रोटी बनाने का आसान तरीक़ा

Spread the love

रुमाली रोटी आपने रेस्टोरेंट्स ढाबे में जरूर खाई होगी लेकिन क्या आप जानते हैं यह रुमाली रोटी आप अपने घर पर भी बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं |

रुमाली रोटी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है उसने देखने में भी बहुत ही मजेदार होती है बहुत ही सॉफ्ट मुलायम और काफी बड़ी होती है |

रूमाली रोटी अक्सर ढाबों पर ही खाई होगी आपने लेकिन आज मैं आपको बताऊंगी कि कैसे रुमाली रोटी को आप अपने घर पर ही बना सकते हैं |

रुमाली रोटी को बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका कड़ाही को इस्तेमाल करने का है कड़ाई से इस्तेमाल करके आप बहुत ही नरम नरम रोटियां बना सकती हैं |

Also Read:   पालक की सब्जी इस तरीके से बनाएंगे तो इसके आगे पालक पनीर भी फीका लगेगा

तो चलिए आपको बताते हैं कि रुमाली रोटी कैसे बनाई जाती है –

Prep time: 1 hour & 15-20 minutes (includes resting time)
Cooking time: 1-2 minutes (for one roti)
Serves: 5-6 roti (depending on the roti size)

Ingredients:
Refined flour 1.5 cups
Wheat flour ½ cup
Sugar 1 tsp
Salt a pinch
Oi 1 tbsp
Luke warm Milk 1 cup

Also Read:   कुकर में बनाये लिट्टी चोखा गाँव जैसा , एक बार जरूर try करें


Spread the love