बिना क्रीम बिना गैस जलाये सिर्फ 10 रूपये में क्रीमी क्रीमी बाजार जैसी 2 तरह की Chocolate Ice Cream

नमस्कार हम फिर हाजिर है एक नई रेसिपी के साथ में, आप लोग यह अच्छे से जानते ही हैं कि हम लोग आपके लिए नई नई रेसिपी लेकर आते रहते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी रेसिपीज पसंद भी आती होंगी|


दोस्तों गर्मियों का मौसम आने वाला है और हर कोई जानता है कि गर्मियों में सबकी पसंदीदा होती है आइसक्रीम और आइसक्रीम अगर चॉकलेट की हो तो फिर तो बात ही कुछ और है| बच्चे ही नहीं बड़े भी आइसक्रीम चॉकलेट खाना बहुत पसंद करते हैं, अक्सर आप लोग बाजार जाकर चॉकलेट आइसक्रीम का लुत्फ़ उठाते होंगे |
आज हम आपके लिए बहुत ही शानदार रेसिपी लाये हैं, चॉकलेट आइसक्रीम बनाने की जी हां इस रेसिपी से आप घर पर ही बाजार जैसी चॉकलेट आइसक्रीम तैयार कर सकते हैं इसके लिए आपको ना तो ज्यादा समय लेना पड़ेगा और ना ही बहुत ज्यादा खर्चे की जरूरत पड़ेगी|

आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में

Also Read:   मुंह में घुल जाने वाले रेस्टोरेंट जैसे मलाई कोफ्ते बनाये घर पर | Restaurant Style Malai Kofta

बिना क्रीम बिना गैस जलाये सिर्फ 10 रूपये में क्रीमी क्रीमी बाजार जैसी 2 तरह की Chocolate Ice Cream

 

Video source

Search terms – chocolate ice cream recipe in hindi, chocolate ice cream cone, double chocolate ice cream, chocolate choco bar ice cream, दूध से आइसक्रीम बनाने की विधि