दोस्तों चीले का नाम सुनते ही हमारे मुंह में पानी आ जाता है, कई बार आपने देखा होगा कि घरों में बेसन का चीला और मूंग की दाल का चीला बनता है जो कि प्रोटीन से भरपूर होता है और स्वाद में भी लाजवाब होता है| बच्चे ही नहीं बड़े और बुजुर्ग भी चीले को शौक से खाते हैं|
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आलू का चीला बनाने की रेसिपी सुनने में जरूर आपको यह नया लग रहा होगा पर आलू का चीला बनाना बहुत ही आसान है और आप इस लाजवाब चीले को आसानी से घर में बना कर खिला सकते हैं, हर कोई आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा आलू का चीला बनाकर आप अपने बच्चों को टिफिन में भी दे सकती हैं या फिर उन्हें नाश्ते में बनाकर भी खिला सकती है| इसके अलावा अगर आपके घर में अचानक कोई मेहमान आ जाए तब भी आप नाश्ते में उन्हें चाय के साथ आलू का चीला परोस सकती है|
आइए जानते हैं इसकी लाजवाब रेसिपी के बारे में
आलू का चीला | Crispy Aloo Cheela recipe | Potato Pancake
Search terms – aalu ka cheela recipe in hindi, aloo pancake recipe in hindi, आलू बेसन चीला, aloo cheela, boiled potato breakfast recipes indian, कच्चे आलू के चिप्स बनाने की विधि लिखिए