3 अगस्त 27 योग में राखी पूर्णिमा, मंगल थाली में जरूर रखें 3 में से कोई 1 चीज़, खुलेगा किस्मत का ताला

Spread the love

3 अगस्त 27 योग में राखी पूर्णिमा, मंगल थाली में जरूर रखें 3 में से कोई 1 चीज़, खुलेगा किस्मत का ताला

इस साल यानि 2020 में रक्षाबंधन का यह पावन महा त्यौहार 3 अगस्त 2020 सावन के पांचवी और आखिरी सोमवार को मनाया जाएगा । इसी दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी पड़ रहे हैं। वहीं दिन का आरंभ सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा। ऐसा 29 साल बाद हो रहा है कि रक्षाबंधन सावन के आखिरी सोमवार को है और इतने सारे शुभ संयोगों के साथ मनाया जाएगा।
3 अगस्‍त को चंद्रमा का श्रवण नक्षत्र भी मौजूद है। वहीं इस बार मकर राशि का स्‍वामी शनि और सूर्य भी आपस में समसप्‍तक योग बना रहे हैं। इस खास योग में रक्षाबंधन होने भाई और बहन दोनों के बीच प्‍यार बढ़ता है और दोनों की आयु बढ़ती है।
पूर्णिमा तिथि का आरंभ – रात 9:28 (2 अगस्त)
पूर्णिमा तिथि समाप्त- रात 9:27 (3 अगस्त)
03 अगस्त को सुबह 05:44 AM से 09:25 AM तक भद्रा रहेगी। राखी बांधने का समय- 09:28 से 21:14
दोपहर का मुहूर्त- 13:46 से 16:26
प्रदोष काल शाम का मुहूर्त- 19:06 से 21:14


Spread the love