गरीबी व दरिद्रता आने की ये निशानियाँ होती,अभी चेक करें आपके घर ये काम होते हैं क्या ? वरना सावधान

Spread the love

क्या आप गरीबी से परेशान है या घर में पैसा बहूत आने के बाद भी आप अच्छे से संचय नही कर पा रहे। आमदनी तो हो रही हो पर खर्चे भी उससे ज्यादा बढ़ रहे हो। घर में कोई भी वस्तु टूट जाती है तो उसे रख दिया जाता है की जब समय होगा उसे ठीक करवा कर रख लेंगे लेकिन वो टूटी चीज घर का हिस्सा बन जाती है।

Also Read:   गरुड़ पुराण की 7 बातें याद रखेंगे तो कभी मात नहीं खाएंगे | Garud Purana (Lord Vishnu)

जिससे न सिर्फ घर में नकारात्मकता फैलती है बल्कि धन की देवी लक्ष्मी नाराज होकर उस घर को छोड़ देती हैं। क्या आप जानते हैं ऐसा रवैया दरिद्रता को खुला निमंत्रण देता है उस घर में अपना स्थाई निवास बना लेता हैं। ऐसे ही कई वास्तु दोष हैं जो हमारे घर में दरिद्रता का कारण बनते हैं।

  • ये हैं घर में दरिद्रता के कारण
  • रसोई घर के पास में पेशाब करना
  • टूटी हुई कन्घी से बाल संवारना।
  • टूटा हुआ सामान उपयोग करना।
  • घर में कूड़ा-कचरा रखना।
  • बांए पैर से पेंट पहनना।
  • रिश्तेदारों से बदसुलूकी करना।
  • श्मशान भूमि में हसना ।
  • रात में मांगने वाले को कुछ ना देना।
  • लहसुन प्याज के छिलके जलाना।
  • चालीस दिन से ज्यादा बाल रखना
  • गुरुवार को झाड़ खरीदना
Also Read:   झाड़ू को घर में रखें इस स्थान पर, बरसेगि माता लक्ष्मी की अपार अद्भुत कृपा


Spread the love