जाने नवरात्रि में कौन से दिन कौन सा रंग पहनने से होती है शुभ फल की प्राप्ति

हिंदू धर्म में नवरात्रि (navratri)  का त्यौहार विशेष स्थान रखता है,वर्ष में चार नवरात्रि आते हैं लेकिन चैत्र मास और शारदीय नवरात्रों का विशेष स्थान है|


9 दिन तक भगवती के नौ रूपों की पूजा की जाती है ऐसा माना जाता है कि माता भगवती नवदुर्गा स्वयं अपने भक्तों पर कृपा बरसाने के लिए आती है और जो भी भक्त उनकी भक्ति भाव से पूजा सेवा करता है उसे मनोवांछित फल प्रदान करती हैं | नवरात्रि में भक्त माता के सामने 9 दिन तक अखंड ज्योत जलाकर तपस्या करते हैं, नवरात्रि के व्रत (fast)  में खाने में फलाहार का ही सेवन किया जाता है|

दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में आपके लिए एक ऐसी विशेष जानकारी लाए हैं कि यदि आप नवरात्रि के प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग के वस्त्र पहनकर मां भगवती की पूजा करते हैं तो माता आपको शुभ फल भी प्रदान करती हैं |

जाने नवरात्रि में कौन से दिन कौन सा रंग पहनने से होती है शुभ फल की प्राप्ति

 

Also Read:  गरीबी व दरिद्रता आने की ये निशानियाँ होती,अभी चेक करें आपके घर ये काम होते हैं क्या ? Vastu Shastra

आइए जानते हैं कि हमें कौन से नवरात्रि में कौन से रंग का प्रयोग करना चाहिए

पहला दिन

नवरात्रि में पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है,
इस दिन भक्तों को पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए

दूसरा दिन

नवरात्रि में दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है, इस दिन भक्तों को हरे रंग के वस्त्र पहनने चाहिए

तीसरा दिन

नवरात्रि में तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है, इस दिन भूरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए

Also Read:  दिवाली के दिन करलो ये करोड़पति बनने के चमत्कारी उपाय माता लक्ष्मी दौड़ी चली आएगी आप के घर #Diwali 2019

चौथा दिन

नवरात्रि में चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है, इस दिन नारंगी रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है

पांचवा दिन

नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है, इस दिन सफेद रंग के वस्त्र धारण करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है

छठा दिन

नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है, इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए

सातवां दिन

नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित होता है, इस दिन भक्तों को नीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए

आठवां दिन

नवरात्रि का आठवां दिन मां महागौरी को समर्पित होता है, इस दिन भक्तों को गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए

नवा दिन

नवरात्रि का नवा दिन मां सिद्धिदात्री के लिए होता है, इस दिन भक्तों को जामुनी रंग के वस्त्र पहनने चाहिए

Also Read:  शुक्रवार को धन प्राप्ति के उपाय - Make Money on Friday -Astrology Tips

नवरात्रि (navratri) पर हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए

search terms-नवरात्रि के 9 दिन किस रंग के कपड़े पहने,नवरात्रि के 9 दिन के कलर,नवरात्रि के कलर 2020,नवरात्रि के 9 दिन के भोग,नवरात्रि के कलर 2021,नवरात्रि २०२१ अप्रैल कलर,चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन,नवरात्रि लिस्ट