इस गणेश चतुर्थी पर बनाये बहुत ही लाजवाब मोदक की रेसिपी

 31 अगस्त से गणेशोत्सव आरंभ होने वाले हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतु्र्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है।

इस गणेश चतुर्थी पर बनाए लाजवाब मोदक की रेसिपी जो खाने में बहुत स्वादिष्ट है और बहुत ही जायकेदार | जैसा कि आप जानते हैं गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और हर साल की तरह इस बार भी बाजार में मिठाइयों की भरमार लगी हुई है|

लेकिन क्या आप जानते हैं बाजार में उपलब्ध मिठाईयां खासकर मोदक की मिठाईयां कई बार अशुद्ध भी होती हैं जिन्हें हम गणेश जी के पावन उत्सव श्री गणेश चतुर्थी पर नहीं चढ़ा सकते |

Also Read:  इस भयंकर गर्मी मे न जमेगा,न बिगड़ेगा लाजवाब शरबत पीते ही स्वाद भूल न पाओगे,ऐसे बनाएंगे तो महीनो चले

आप अपने किचन में ही मोदक की बहुत ही अच्छी रेसिपी बना सकती हैं और भगवान को भोग लगा सकती हैं|

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि मोदक की रेसिपी कैसे बनाई जाती है

https://www.youtube.com/watch?v=enhqtape-5Y&ab_channel=Mamtayadavkidish