समोसा, कचोरी, पकोड़े सब भूल जाएंगे जब इस शानदार नाश्ते को बनाएंगे

बारिश का यह आखरी महीना चल रहा है और इस महीने के बाद में अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही कार्तिक के महीने की शुरुआत हो जाएगी और आपके घर पर शुभ कार्य का होना लगभग शुरू हो जाएगा |

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि नवदुर्गा  त्यौहार भी आने वाला है आपके घर पर मेहमान भी आएंगे तो ऐसे में आप अपने मेहमान को कुछ अच्छा खिला सकती हैं |

Also Read:  इस वैलेंटाइन डे पर सबसे बेहतरीन केक कलेक्शन सिर्फ आपके लिए, जरूर देखें - Valentine's day cake recipe

हर बार अगर किचन में वही पुराने नाश्ते से खाकर और लोगों को खिलाकर अगर आप बोर हो गए हो तो आप मेरी बताई हुई रेसिपी एक बार जरूर ट्राई करिए|

यह रेसिपी खाकर आप समोसा कचोरी पकौड़े सब भूल जाएंगे | देखने में तो यह बिल्कुल तिकोना पकौड़ा की तरह लगता है लेकिन पकौड़ा है नहीं |

Also Read:  केवल 15 मिनट में बनायें सूजी का बिलकुल नया नाश्ता, दही वाली चटनी भी, गारंटी आपने कभी नहीं खाया होगा

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि यह रेसिपी कैसे बनाई जाए –